Tahelka news

www.tahelkanews.com

भगवानपुर विधायक ने किया सुनेहटी गांव में सड़क का उदघाटन किसानों के खेतों तक किया गया सड़को का निर्माण:-ममता राकेश

Spread the love

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सुनहेटी गांव में किया सड़क का उद्घाटन, बोलीं क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ कार्य हुए, खेतों तक पक्की सड़क बिछाने का कार्य तेजी से किया गया

प्रीति अग्रवाल

भगवानपुर । विधानसभा भगवानपुर के ग्राम सुनहेटी में विधायक ममता राकेश ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क का उद्घाटन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया हैं। विधायक ममता राकेश ने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ कार्य किए गए हैं। ग्रामीणों की सुख सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया।किसानों के खेतों तक सड़को का निर्माण किया गया।

उन्होंने कहा कि जनता फिर से विकास कार्यों पर मुहर लगाएंगी। इस मौके पर जयपाल सिंह, महक सिंह अक्षय चौधरी, डॉ नरसिंह ,अरुण जी सतीश जी विजेन्द्र सिंह जी ओमकार सिंह सहाब सिंह रामपाल जी निशि जी अनिल सेठ जी राकेश कश्यप बलवीर प्रजापति जी तीर्थ सिंह लीलू जी श्याम सिंह रामकुमार जी गोविंद चौधरी अजय अमित कुमार शान्तनु अमरीश राणा आदि मौजूद रहे।

About The Author