भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सुनहेटी गांव में किया सड़क का उद्घाटन, बोलीं क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ कार्य हुए, खेतों तक पक्की सड़क बिछाने का कार्य तेजी से किया गया
प्रीति अग्रवाल
भगवानपुर । विधानसभा भगवानपुर के ग्राम सुनहेटी में विधायक ममता राकेश ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क का उद्घाटन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया हैं। विधायक ममता राकेश ने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ कार्य किए गए हैं। ग्रामीणों की सुख सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया।किसानों के खेतों तक सड़को का निर्माण किया गया।
उन्होंने कहा कि जनता फिर से विकास कार्यों पर मुहर लगाएंगी। इस मौके पर जयपाल सिंह, महक सिंह अक्षय चौधरी, डॉ नरसिंह ,अरुण जी सतीश जी विजेन्द्र सिंह जी ओमकार सिंह सहाब सिंह रामपाल जी निशि जी अनिल सेठ जी राकेश कश्यप बलवीर प्रजापति जी तीर्थ सिंह लीलू जी श्याम सिंह रामकुमार जी गोविंद चौधरी अजय अमित कुमार शान्तनु अमरीश राणा आदि मौजूद रहे।
More Stories
किसान क्लब अध्यक्ष ने गन्ना आयुक्त व मिल प्रबंधक को लिखी चिट्ठी, कहा अब किसान फसना नहीं चाहता,31 जनवरी तक का दिया समय
वरिष्ठ समाज सेवी चौधरी सुभाष नंबरदार के आवास पर हुआ भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत..
झबरेड़ा पुलिस ने कस्बे की गलियों में किया गस्त,, कानून तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही.. थानाअध्यक्ष