गन्ना भुगतान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने निकाला मार्च कांग्रेस की एकता मंच से से पूर्व प्रत्याशी दिखाई दिये अलग –
लियाक़त अली
भगवानपुर:-गन्ना भुगतान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नन्हेड़ा अनंतपुर से इकबालपुर पुलिस चौकी तक मार्च निकाला जिनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, मौजूदा विधायक साथ रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत के आने से पहले कांग्रेस एकता मंच से पूर्व प्रत्याशी राजपाल अलग दिखाई दिये एक तरफ तो अयाज खेमे के अंदर भगवानपुर विधायक ममता राकेश कलियर विधायक फुरकान अहमद मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी विकास त्यागी वीरेंद्र जत्ती अरविंद प्रधान सुनहरा, सचिन गुप्ता आदि सैकड़ों कांग्रेश के कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आने तक कांग्रेस एकता मंच पर नारेबाजी व कांग्रेस की रीति नीति बताते रहे कुछ ही दूरी पर कांग्रेसी एकता से बाहर निकल कर गए झबरेड़ा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजपाल बेल्डा ने खेमा लगाया जिसमें चंद लोग वह बच्चा लोग ही नजर आए कार्यक्रम के आयोजक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अयाज ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है गरीब मजदूर किसानों का जीना दुश्वार हो गया है महगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है
गन्नेका भुगतान नहीं हो रहा है बेरोजगारी अपना चरम चूम रही है उन्होंने कहा जब तक किसानों व मजदूरों बेरोजगारी की समस्याओं को दूर नही किया जाएगा पद यात्रा आदि जैसे आंदोलन समय-समय पर होते रहेंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की हमारा उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्र है इसमें डबल इंजन नहीं यहां तो सिंगल इंजन ही काम कर देता है अगर सही हो वह भी कांग्रेस जैसा हमने अपनी सरकार में अनेको योजना उत्तराखंड की जनता के लिए संचालित की थी सारी योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है हमारे सरकार दोबारा से उन योजनाओं को चालू करेगी उन्होंने कहा नंदा गोरी जैसी योजना के अंदर हमने ₹50000 देने की योजना बनाई थी भाजपा के डबल इंजन की सरकार ने उसको आधे से भी कम कर दिया है हमारी सरकार ने पति पत्नी दोनों की पेंशन बनाई थी ताकि उम्र के पड़ाव पर दोनों का गुजारा हो सके वह भी भाजपा के डबल इंजन सरकार ने खत्म कर दी है उन्होंने कहा कि जब से केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार आई है महिलाओं को अपनी रसोई है चलाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है महिलाएं एक वक्त का खाना बनाकर दूसरे वक्त के लिए गैस सिलेंडर की पूजा करती है की कहीं खत्म ना हो जाए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की किसान भाजपा की सरकार में अत्यधिक परेशान हैं गन्ना भुगतान तो क्या नए सत्र के लिए गन्ने का भाव भी अब तक सरकार घोषित नहीं कर पा रही हैं मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन, भगवानपुर विधायक ममता राकेश कलियर विधायक फुरकान अहमद, वीरेंद्र जत्ती राजपाल बेल्डा आदि ने कार्य कर्म को संबोधित किया कार्यक्रम की समाप्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा सभी कांग्रेस जनो ने मोहम्मद अयाज के हाउस पर चाय का चस्का लिया लेकिन राजपाल बेलदा दिखाई नही दिए
More Stories
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मिले कांग्रेस के वरिष्ट नेता.. अहम मुद्दो पर की चर्चा,
हूटर बजाने वाली वीआईपी कार को पुलिस ने लिया कब्जे में… की कानूनी कार्यवाही
रुड़की में होने जा रहे हैं कांग्रेस महासम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन