आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज किसानों ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पर दिया धरना पुलिस उपाधीक्षक ने दो दिन का दिया आश्वासन
लियाक़त अली
मंगलौर:- किसान के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के कारण किसानों ने एकत्र होकर पुलिस उपाध्यक्ष मंगलौर के कार्यालय पर धरना दिया तथा किसान एकता, जय जवान जय किसान जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाये
ज्ञात हो कि बीते 10 नवंबर को खजुरी निवासी सलमान इकबालपुर चरखी में गन्ना बेचकर अपने घर जा रहा था रास्ते में कुछ दबंग युवकों ने रोककर किसान सलमान के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था नजाकत को देखते रहे झबरेड़ा पुलिस ने तुरंत आरोपीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी सलमान के परिजनों का कहना है कि आज 10 दिन बीत गये लेकिन आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं हो पाई यदि ऐसा ही चलता रहा तो गुंडों के हौसले बढ़ते रहेंगे सलमान के परिजनों को साथ लेकर भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार ने सेकड़ो किसानों को एकत्र कर पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर कार्यालय पर धरना दिया ओर शीघ्र आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग करने लगे धरने की लिखित सूचना दिए बिना धरना देने को लेकर सीओ मंगलोर पंकज गैरोला नाराज भी दिखाई दिये किसान नेता अवनीत पंवार व फरमान त्यागी ने बताया कि हमने पहले से ही धरने की सूचना एलआइयू को दे दी थी जबकि झबरेड़ा थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार उनके ठिकानों पर दबिसे दी जा रही है शीघ्र ही आरोपियों की कुर्की प्रक्रिया शुरू की जाएगी कुछ देर बाद अपने कार्यालय पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर पंकज गैरोला ने किसानों के साथ वार्ताकर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दो दिन का समय दिया। धरने पर मुख्य रूप से किसान नेता अवनीत पंवार फरमान त्यागी तमिन त्यागी सोहन प्रधान त्यागी जाकिर इसरार अली आदि सेकड़ो किसान मौजूद रहे
More Stories
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी,एक पहले ही जा चुका जेल..
झबरेडा के वार्ड नंबर 8 से सभासद के भावी प्रत्यासी इंद्रेश कश्यप की तैयारी जोरों पर..
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार