बेवफा निकली सनम
26वर्ष पहले किया लव मैरिज’ को ठुकराकर छः बच्चो की माँ फरार पति ने लगाया पड़ोसी पर गायब करने का आरोप
रुड़की:-बेवफा पत्नी ने अपने पति को दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर कर दिया है काफी तलास करने के बाद छ:बच्चो की माँ का कही सुराग नही लगा तो मायूस पति ने रुड़की कोतवाली पुलिस से पत्नी को तलाशने की गुहार लगाई है
जानकारी देते हुए देवेंद्र निवासी मोहनपुरा सिविल लाइन कोतवाली रुड़की ने बताया कि मेरी पत्नी 6 बच्चों को छोड़कर कई दिन से लापता है काफी तलाश किया लेकिन सुराग नहीं लग पाया पीड़ित देवेंद्र ने जानकारी दी कि मेरी पत्नी वर्षा को पड़ोस में रहने वाले लकी ने गायब कर रखा है उसने बताया कि पहले भी एक बार पड़ोसी लक्की मेरी पत्नी वर्षा को ले गया था पुलिस के दबाव में आकर लक्की ने मेरी पत्नी को ज्वालापुर से लाकर दिया था पीड़ित देवेंद्र ने बताया कि वर्षा का ओर मेरा करीब 26 वर्ष पहले लव मैरिज हुआ था हमारे 6बच्चे है जो मेरे पास है हमने एक लड़की की शादी भी कर दी है अर्थात हम दोनों नाना नानी भी बन गये है मेरे बच्चे रो रोकर कहते है कही से ले दो मम्मी को
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..