मंगलौर विधायक की तानाशाही से नाराज कांग्रेसी नेता ने की टिकट की दावेदारी
बिल वापसी की घोषणा चुनावी हथकंडा:; आदित्य राणा
लियाक़त अली
मंगलौर:- मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन की पार्टी के अंदर तानाशाही को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदित्य राना नाराज दिखाई दिए उन्होंने मंगलोर विधानसभा से टिकट की की दावेदारी पेस कर दी है वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदित्य राणा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन तानाशाही जैसा रवैया अपना रहे हैं हरिद्वार जिले के अंदर कांग्रेस पार्टी में अपने से बड़ा नेता किसी को नहीं मानते वह अपना ही हंटर चलाते हैं पार्टी के कार्यकर्ता को कुछ भी नहीं समझते हैं तथा प्रदेश प्रभारी के सामने कानाफूसी कर कहते हैं कि यह मेरी जेब का नेता है
उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व् कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह पंवार के अंदर खाई पैदा करने का काम काजी निजामुद्दीन ही की देन है उन्होंने कहा यदि पार्टी सक्रिय नेता को किसी पद से नवाजती है तो मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन उसमें रोड़ा पैदा कर देते हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदित्य राणा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से मिलकर मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन की तानाशाही की शिकायत करेंगे कांग्रेस के नेता आदेश कुमार ने कहा कि मंगलोर विधानसभा क्षेत्र में एससी समाज के करीब 25000 मतदाता हैं और जाट समाज के 16000 मतदाता हैं तो फिर सिर्फ 78 मतदाता वाले कार्य को ही टिकट क्यो,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई बिल वापसी घोषणा को लेकर आदित्य राणा ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी हथकंडा है सर्वे के अनुसार होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा के वोट खिसकते दिखाई दे रहै है किसान देश का अन्नदाता है जब तक किसान का बेटा विधानसभाा में नहींजाएगातो किसान की सुनने वाला कोई नहीं होगा यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही काले कानूनों फाड़कर डस्टबीम में डाल देते तो करीब सात सौ किसानों को अपनी जान न गवांनी पड़ती

More Stories
सुदूर क्षेत्रो मे कार्यरत पत्रकारो को भी सॅपर्क मे लेने की आवश्यकता – देवी प्रसाद गुप्ता सोमवार की शाम को प्रदेश कार्य समिति की बैठक रूडकी (हरिद्वार) मे सम्पन्न
दिल्ली धमाके को देखते हुए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अजय शाह की टीम ने रातभर चलाया चेकिंग अभियान,, झबरेड़ा रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर भी की गई चेकिंग ..इकबालपुर पुलिस चेकिंग अभियान में रही फिसड्डी..
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,