Tahelka news

www.tahelkanews.com

19 वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्र के ऊपर गिरा गैस सिलेंडर, मौत परिवार में छाया मातम छुट्टी मनाने अपने घर आया था छात्र

Spread the love

लियाक़त क़ुरैशी

रुड़कीं के खंजरपुर में सिलेंडर लेकर जा रहे बाईक सवार युवको को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर लगने से दोनों युवक सड़क पर जा गिरे जिसमे अरुण के सिर पर गैस सिलेंडर गिर गया उसकी मौके पर मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक घायल हो गया । अरुण और उसके दोस्त को तुरंत अनन फानन में सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया वही दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया ।युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल डॉक्टरों ने अरुण के शव को पीएम के लिये भेज दिया है वही पुलिस को सूचना दे दी गयी है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।दरअसल खंजरपुर निवासी 19 वर्षीय अरुण पॉलिटेक्निक का छात्र है जो काशीपुर से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था हाल ही में वो छुट्टी पर घर आया हुआ था जहां हादसे में उसकी मौत हो गयी ।अरुण की मौत से परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।

About The Author