Tahelka news

www.tahelkanews.com

25,26 दिसंबर को हरिद्वार में होगा 2 लाख व्यक्तियों का ”ब्रह्मऋषि महाकुंभ,, का आयोजन,

 

लियाक़त क़ुरैशी

रुड़की:-संपूर्ण भारतवर्ष के अलग-अलग प्रांतों में विभिन्न नामों से पहचान रखने वाले त्यागी समाज ,चितपावन समाज ,गालव समाज, भूमिहार समाज छीब्बल समाज, को एक रूपता देने हेतु “अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि महासंघ” की स्थापना 2 वर्ष पूर्व दिल्ली में की गई थी ।

स्थापना के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 25 एवं 26 दिसंबर 2021 को प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में सभी समाज के 2 लाख व्यक्तियों का “ब्रह्मऋषि महाकुम्भ” अयोजित किया जाएगा ।

उक्त जानकारी अखिल भारतीय ब्रह्मऋषि महासंघ की राष्ट्रीय महामंत्री डॉ उदिता त्यागी ने , त्यागी विकास एवं कल्याण सभा (रजि0) उत्तराखंड के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में हरिद्वार रोड स्थित होटल में दी ।

राष्ट्रीय सचिव तरुण त्यागी हरिद्वार का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया गया

त्यागी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुशील त्यागी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र, एवं प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों काअभिंदन करते हुए कहा कि हरिद्वार में दिसंबर माह में आयोजित आगामी “ब्रहमऋषि महाकुंभ” उत्तराखंड त्यागी समाज के लिए गौरव का विषय है, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये त्यागी समाज उत्तराखंड अग्रणी भूमिका में रहेगा यह आश्वासन प्रदेश अध्यक्ष सुशील त्यागी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों को दिया ।

स्वागत समारोह कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री प्रतोष त्यागी करते हुए सभी पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रम की तैयारी हेतु सक्रिय रहने का निवेदन किया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में समाज के संरक्षक मास्टर बलिस्टर भवन त्यागी , प्रमोद त्यागी विकास त्यागी योगेश त्यागी अशोक त्यागी डॉक्टर अभिषेक त्यागी नरेश त्यागी आनंद त्यागी सनी त्यागी आयुष त्यागी पार्षद अनुज त्यागी, आदेश त्यागी, मुकेश त्यागी, विशेष त्यागी, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत और अभिनंदन किया ।

 

%d bloggers like this: