Tahelka news

www.tahelkanews.com

सरकारी पोर्टल पर नजर नही आ रहा अल्पसंख्यक की गाड़ा जाती नाम,, दर्जनों गांव के युवा पहुंचे तहसील, की शिकायत

Spread the love

सरकारी पोर्टल पर नजर नही आ रही अल्पसंख्यक की गाड़ा जाती दर्जनों गांव के लोग युवा पहुंचे तहसील

लियाक़त कुरैशी

भगवानपुर:-जाती प्रमाणपत्र व अन्य प्रमाणपत्र बनवाने के लिए गाड़ा बिरादरी को लोगों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि करीब दो हफ्ते से सरकारी पोर्टल (वेबसाइट) पर अल्पसंख्यक में आने वाली गाड़ा जाती का नाम नही दर्शा रही है कॉल  नवादा मोहितपुर कालसो मखनपुर आदि दर्जनो गांव के युवाओं ने तहसील भगवानपुर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है पीड़ित है कल्लू सलमान नदीम शाहिद अज्जू सौकीन तैय्यब नवाब आदी दर्जनों गांव के युवाओं ने तहसील भगवानपुर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है शिकायत कर्ताओं का कहना है स्कूल एडमिशन व अन्य सरकारी कार्यों के लिए जाति प्रमाण पत्र आदि की आवश्यकता पड़ रही है लेकिन सरकारी पोर्टल पर गाडा बिरादरी का नाम नहीं आ रहा है जिससे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा की यदि शीघ्र ही जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाते हैं तो हम सभी बिरादरी के लोग एकत्र होकर इसका विरोध करेंगे

About The Author