Tahelka news

www.tahelkanews.com

क्षेत्र में हुई कई चोरियो का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार,आभूषण सहित लाखो की नगदी बरामद

 

लियाक़त क़ुरैशी

झबरेड़ा:अलग अलग स्थानों से हुई कई चोरियो का झबरेड़ा पुलिस ने खुलासा कर तीन अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर दिया गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गणों से लाखों की नगदी, आभूषण,व घटना में प्रयोग की गई मोटर बाइक भी बरामद की। हालांकि एक अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर है।

प्रेस वार्ता के दौरान थाना अध्यक्ष झबरेड़ा विनोद थपलियाल ने जानकारी दी कि सुनील कुमार नई मंडी जाटोल रोड कस्बा झबरेड़ा ने घर हुई चोरी के बाबत अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना झबरेड़ा में 9 दिसंबर को मुकदमा पंजीकृत कराया।
झबरेड़ा क्षेत्र में हुई चोरियों के शीघ्र खुलासे के लिए थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल ने एक टीम का गठन किया और सीसीटीवी कैमरे से लिए गए फुटेज के आधार पर सुरागरसी व मुखबिरी का जाल बिछा दिया बताया कि सीआईयू टीम के टेक्निकल सहयोग व मुखबिर की सूचना पर तीन अभिययुक्त गण नरेश, शहजाद,गय्यूर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिन्होंने जाटोल रोड,खाताखेड़ी,बाल्लुपुर,
इक़बालपुर स्कूल से की गई चोरी की घटनाओं को कबूल किया झबरेड़ा पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त गणों से लाखोंं की नगदी आभूषण  घटना में प्रयोग कि गई मोटरसाइकिल भी बरामद की हालांकि एक अभियुक्त अमजद पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसकी तलाश में झबरेड़ा पुलिस  सुराग रस्सी कर रही है थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास उत्तर प्रदेश व रिद्वार के कई थानों में दर्ज है

पुलिस टीम में शामिल
थाना अध्यक्ष झबरेड़ा विनोद प्रसाद,उपनिरीक्षक जहांगीर अली प्रभारी सीआईयू रुड़की
उप निरीक्षक हाकम सिंह प्रभारी चौकी इकबालपुर
हेड कांस्टेबल अहसान अली सीआईयू रुड़की (सर्विलांस)
कांस्टेबल नूरहसन
कांस्टेबल अशोक सीआईयू रुड़की, कांस्टेबल विकास कुमार कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल रणवीर सिंह, कांस्टेबल महिपाल, कांस्टेबल नितिन,

%d bloggers like this: