Tahelka news

www.tahelkanews.com

बढ़ते जल प्रदुषण को रोकने के लिए युवा पीढ़ी को तत्पर रहना चाहिए:- प्रधानाचार्य

लियाक़त कुरैशी

खानपुर :-बढ़ते जल प्रदुषण को रोकने के लिए युवा पीढ़ी को तत्पर रहना चाहिए। उक्त विचार नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर के प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्पर्श गंगा दिवस के उपलक्ष में लगाये गये एक दिवसीय शिविर के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये।
उन्होंने स्पर्श गंगा रैली को हरी झण्डी दिखाते हुये नारा दिया- स्वच्छ रहे गंगा की धारा-प्रदूषण मुक्त हो देश हमारा ! कार्यक्रम अधिकारी सुलता देवी सिकदार ने बताया कि स्पर्श गंगा कार्यक्रम द्वारा नदियों तथा जल स्त्रोतों को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा प्रतिवर्ष 17 दिसम्बर को स्पर्श गंगा दिवस का वृहद आयोजन किया जाता है। इसके अन्तर्गत विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा खानपुर के मुख्य मार्गों से स्पर्श गंगा रैली निकाली गई। ग्राम-बादशाहपुर स्थित बाण गंगा किनारे की सफाई की गई साथ ही स्वयंसेवियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत मेरा वोट, मेरा मान, मेरा अधिकार का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए 18 वर्ष के सभी युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने तथा शतप्रतिशत मतदान करने के लिये ग्रामीणों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर मधु, खुशी, सागर, मैनपाल, रितिक, वितुल, शिखा, सलोनी, ममता, आँचल, आकांक्षा, हंसिका, शिवानी, अभिषेक, मिनाक्षी, मोहन, निशा, विजय, ममता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

%d bloggers like this: