सदा कोई रहा न रहेगा चार बार कुँवर प्रणव सिंह रहे है विधायक तो अबकी बार बनेगे हम:-हाजी शमीम
लियाक़त
खानपुर:-सदा कोई रहा न रहेगा चार बार कुँवर प्रणव सिंह रहे है विधायक तो अबकी बार बनेगे हम– ये बात पत्रकार वार्ता के दौरान आजाद समाज पार्टी से खानपुर प्रत्यासी हाजी शमीम ने कही उन्होंने कहा कि यदि आजाद समाज पार्टी की हिस्सेदारी सरकार में होती है तो सबसे पहले पूरे उत्तराखंड में शिक्षा, चिकित्सा को फिरी करेंगे नये नये उधोग स्थापित करेंगे 90 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगार को रोजगार मुहैया कराएंगे
सविंदा पर कार्य कर रहे सफ़ाई कर्मचारीयोयो को पर्मानेंट कराएंगे तथा रुड़की शहर में करीब 50फिट लंबी राजा मिहिर भोज की मूर्ति स्थापित कराएंगे खानपुर विधान सभा में पड़ी हुई खस्ता हाल सड़को को लेकर कहा कि विधायक बनने के बाद गली मोहल्लों की सारी सड़को का नवीनीकरण किया जाएगा आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी शमीम ने कहा की खाननपुर की जनता बदलाव चाहती है और अबकी बार बदलाव होकर रहेगा खानपुर विधानसभा सीट आजाद समाज पार्टी की झोली में जाएगी उन्होंने कहा की ताउम्र कोई रहा ना रहेगा भले ही प्रणव सिंह चार बार विधायक रह चुके हो लेकिन अबकी बार आजाद समाज पार्टी का ही विधायक बनेगा

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश