Tahelka news

www.tahelkanews.com

आप नेता सहित धरने पर बेठे विरोधियों पर बरसे -ए-वन एडवरटाइजिंग कंपनी के चेयरमैन,, कहां मानहानि को लेकर खटखटा सकता हूं न्यायालय का दरवाजा

आप नेता सहित विरोधियों पर बरसे एवन एडवरटाइजिंग कंपनी के चेयरमैन

लियाक़त कुरैशी

 

रुड़की:- ए-वन एडवरटाइजिंग कंपनी के चेयरमैन जुबेर अहमद  आप नेता लाखवान सहित विरोधियों पर जमकर बरसे पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की विरोधियों ने नगर निगम परिसर के अंदर बैठकर मेरी Aoneएडवरटाइजिंग कंपनी के खिलाफ जो धरना दिया है वह नियम विरुद्ध है कहा कि मानहानि को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकता हूं उन्होंने वार्ता के दौरान ये भी कहा कि यदि टेंडर प्रक्रिया गलत है तो धरना देने वाले लोगों को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहिए कहा कि मैंने तो टैंडर की नियमावली के अनुसार शहर के अन्दर पोल पर लगने वाले फ्लैक्सी का ठेका लिया है इसमें सांठगांठ की कोई बात ही नहीं हो सकती  कहा की मिलीभगत उसे कहते हैं जो टेंडर ओपन किसी और का हो जाए ओर दिया किसी ओर को जाए ए-वन एडवरटाइजिंग कंपनी के मालिक ने आप नेता लाखवान पर भी आरोप लगाया कि वह पिछले दिनों से रुड़की शहर के अंदर लगे पोल पर अपने बड़े बड़े फ्लैक्सी लगा रहा है ना ही उनका कोई शुल्क नगर निगम में जमा कर रहा है वही दूसरी एडवरटाइजिंग कंपनी के मालिक रवि अग्रवाल ने कहा जो लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वह निराधार है क्योंकि नगर निगम तो नीलामी उसी के नाम छोड़ेगी जो अधिक से अधिक मूल्य लगाएगा उन्होंने कहा कि जुबेर अहमद जी ने सबसे अधिक एडवरटाइजिंग टेंडर का मूल्य दिया इसमें हमारा भी घाटा है लेकिन नगर निगम को अपनी आय से मतलब है यह भी कहा कि रुड़की शहर की सुंदरता को खत्म करने के लिए कुछ लोग पेड़ों पर अपने फ्लेक्सी बोर्ड लगा रहे है जुबेर अहमद के सहयोगी अजय तेवतिया ने विस्तार पूर्वक बताया कि यदि एक फर्म के अलावा दूसरी फर्म यह ठेका नहीं लेते तो  टेंडर की प्रक्रिया के अनुसार निगम अधिकारियों को अधिकार है कि उसी फर्म को 10% की बढ़ोतरी से ठेका दे सकती है जुबेर अहमद के खिलाफ लोगो को विरोध करना गलत है

%d bloggers like this: