लियाक़त क़ुरैशी
जवालापुर:-82 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाली ज्वालापुर विधानसभा सीट के अंतराल में कोई भी डिग्री कॉलेज या सरकारी चिकित्सालय नहीं है घाड क्षेत्र वासियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ज्वालापुर सीट पर कांग्रेस पार्टी से विधायक पद के भावी उम्मीदवार भूप सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की डबल इंजन की सरकार होते हुए भी और वर्तमान में भाजपा के विधायक रहते हुए सुरेश राठौड़ विकास नहीं करा पाये है
कांग्रेस से भावी प्रत्याशी (भूप सिंह)
बीते करीब साढे 4 वर्ष के कार्यकाल में डिग्री कॉलेज चिकित्सालय तो बनवाने की दूर की बात टूटी-फूटी सड़कों का गड्ढा तक नहीं भरा पाए उन्होंने कहा जो विकास कार्य कांग्रेस के शासनकाल में हो गए थे भाजपा सरकार उन्हीं को ताकती रह गयी नदियों के बड़े बड़े पुल बनवाए जिनमें दो ब्रिज अधूरे पड़े हुए हैं लेकिन डबल इंजन की सरकार उनकी ओर कोई ध्यान नहीं गया उन्होंने कहा विकास तो लगन से होता है भाजपा से ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ ने क्षेत्र का दौरा तक नही किया छोटे-छोटे बच्चे साइकिल से पढने के लिए दूर-दूर तक जाते हैं घाड़ क्षेत्रवशियो इलाज कराने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है यदि भाजपा की डबल इंजन की सरकार का ध्यान घाडक्षेत्र पर होता तो ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज चिकित्सालय की सुविधाएं हो जाती मुझे एक मौका मिला तो मैं जनता की सेवा भरपूर तरीके से करूंगा

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन