Tahelka news

www.tahelkanews.com

विकास कार्यों से पिछड़ा हुआ है रुड़की क्षेत्र मौका मिलते ही क्षेत्र को बना दूंगा चमन:- गुलबहार आलम

Spread the love

लियाक़त

रुड़की :-आजाद समाज पार्टी से रुड़की प्रत्यासी गुलबहार आलम ने कहा की आजाद समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी खड़ी हुई है जो अल्पसंख्यक आदि सभी धर्मों के लोगो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है क्योंकि आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्र शेखर रावण ने जनता के हितों के लिए सड़कों पर आकर लड़ाई लड़ी है उन्होंने कहा कि रुड़की से भाजपा विधायक विकास के मामले में फेल हो गए रुड़की की जनता को वर्तमान भाजपा विधायक से मायूसी ही मिली हैं रुड़की विधान सभा की जनता को वर्तमान में बहुत परेसानी का सामना कर रही है रुड़की शहर के अंदर होने वाली जल भराव की समस्या को रुड़की मेयर हो या रुड़की शहर विधायक आज तक हल नही कर पाये रुड़की के मच्छी मोहल्ला आदि में टूटि पड़ी सड़को पर किसी का ध्यान नही है गुलबहार आलम ने कहा कि यदि विधायक बनने का मौका मिला तो सबसे पहले रुड़की की मुख्य समस्या को दूर करूंगा चुनाव को लेकर गुलबहार आलम ने कहा कि हमें सर्व समाज का साथ मिल रहा है हमारा मिशन एकता का मिशन है जनता की समस्या को दूर करने के लिए आजाद समाज पार्टी तत्पर रहती है कहा कि उत्तराखंड राज्य देवभूमि राज्य कहलाता है बाहर से आना वाला व्यक्ति रुड़की के हालात को देखकर मायूस हो जाता है क्योकी रुड़की में स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई व्यवस्था नष्ट हो गयी है

About The Author