लियाक़त
लियाक़त
से भाजपा विधायक विकास के मामले में फेल हो गए रुड़की की जनता को वर्तमान भाजपा विधायक से मायूसी ही मिली हैं रुड़की विधान सभा की जनता को वर्तमान में बहुत परेसानी का सामना कर रही है रुड़की शहर के अंदर होने वाली जल भराव की समस्या को रुड़की मेयर हो या रुड़की शहर विधायक आज तक हल नही कर पाये रुड़की के मच्छी मोहल्ला आदि में टूटि पड़ी सड़को पर किसी का ध्यान नही है गुलबहार आलम ने कहा कि यदि विधायक बनने का मौका मिला तो सबसे पहले रुड़की की मुख्य समस्या को दूर करूंगा चुनाव को लेकर गुलबहार आलम ने कहा कि हमें सर्व समाज का साथ मिल रहा है हमारा मिशन एकता का मिशन है जनता की समस्या को दूर करने के लिए आजाद समाज पार्टी तत्पर रहती है कहा कि उत्तराखंड राज्य देवभूमि राज्य कहलाता है बाहर से आना वाला व्यक्ति रुड़की के हालात को देखकर मायूस हो जाता है क्योकी रुड़की में स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई व्यवस्था नष्ट हो गयी है
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन