लियाकत
कलियर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर सादाबाद आलम ग्राम बढेड़ी राजपुताना में डोर टू डोर पहुँचे जहां पर आम आदमी पार्टी की योजनाओं को बताया बुजुर्गों और माताओं ने सादाब आलम को ढेरो सारी आशीर्वाद (दुआए) दी उन्होंने कहा उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद सबसे पहले जनता के साथ किए गए वादों को पूरा किया जाएगा बढेरी राजपूतान के अंदर आज भी ऐसे से घर है जिनके अंदर शौचालय की सुविधा नहीं है बढेरी राजपूतान गांव में एक परिवार रहता है जिसमें पांच सदस्य गूंगे और बहरे हैं लेकिन कलियर विधानसभा के जनप्रतिनिधि विधायक उनकी समस्या तो दूर शौचालय जैसी छोटी सी समस्या को दूर नहीं कर पाए इंजीनियर शादाब आलम ने कहा प्रत्याशी कोई बाहर का नहीं होता ये सब पत्रकारों की सोच है सब हिंदुस्तानी है लोकतंत्र देश है कोई कही भी जाकर चुनाव लड़ सकता है उन्होंने कहा वर्तमान कलियर वासी हूं विकास करना मेरी सोच है विकासशील आदमी कहीं भी जाकर चुनाव लड़ सकता है उन्होंने कहा सर्व समाज आम आदमी पार्टी के साथ सभी का साथ, प्यार ,आशीर्वाद सम्मान हमे मिल रहा है
More Stories
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत
ततैया के झुंड ने पिता,पुत्र पर किया हमला..मौत