Tahelka news

www.tahelkanews.com

इंजीनियर सादाब आलम ने घर घर जाकर बताई आम आदमी पार्टी की योजनाएं बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद

Spread the love

लियाकत

कलियर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर सादाबाद आलम ग्राम बढेड़ी राजपुताना में डोर टू डोर पहुँचे जहां पर आम आदमी पार्टी की योजनाओं को बताया बुजुर्गों और माताओं ने सादाब आलम को ढेरो सारी आशीर्वाद (दुआए) दी उन्होंने कहा उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद सबसे पहले जनता के साथ किए गए वादों को पूरा किया जाएगा बढेरी राजपूतान के अंदर आज भी ऐसे से घर है जिनके अंदर शौचालय की सुविधा नहीं है बढेरी राजपूतान गांव में एक परिवार रहता है जिसमें पांच सदस्य गूंगे और बहरे हैं लेकिन कलियर विधानसभा के जनप्रतिनिधि विधायक उनकी समस्या तो दूर शौचालय जैसी छोटी सी समस्या को दूर नहीं कर पाए इंजीनियर शादाब आलम ने कहा प्रत्याशी कोई बाहर का नहीं होता ये सब पत्रकारों की सोच है सब हिंदुस्तानी है लोकतंत्र देश है कोई कही भी जाकर चुनाव लड़ सकता है उन्होंने कहा वर्तमान कलियर वासी हूं विकास करना मेरी सोच है विकासशील आदमी कहीं भी जाकर चुनाव लड़ सकता है उन्होंने कहा सर्व समाज आम आदमी पार्टी के साथ सभी का साथ, प्यार ,आशीर्वाद सम्मान हमे मिल रहा है

About The Author