
भगवानपुर के टोल प्लाजा स्थित होगा कश्यप समाज का
महासम्मेलन मुख्य अतिथि होंगे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,,हिमांषु कश्यप
लियाक़त
news1exresss -7500007413
भगवानपुर :-एडवोकेट हिमांशु कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया की कश्यप एकता क्रांति मिशन के बैनर तले 2 जनवरी को हरिद्वार की विधानसभा भगवानपुर में टोल प्लाजा के निकट नरेंद्र गार्डन में कश्यप समाज का महासम्मेलन होगा जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समाज को संबोधित करेंगे उन्होंने बताया सत्ता पक्ष की भारतीय जनता पार्टी बौखलाई हुई है कार्यक्रम की सूचना मिलते ही भाजपा ने नजदीक की विधानसभा झबरेड़ा में अपना कार्यक्रम रखा है लेकिन कश्यप समाज के लोगों ने अपना नारा बुलंद कर लिया है की अगर कश्यप समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण नहीं तो 2022 में वोट नहीं उन्होंने कहा देश की आजादी से लेकर आज तक कश्यप समाज के लोगों को बहला फुसला जा रहा है राजनीतिक दल अपने मतलब के लिए समाज को प्रयोग करते आ रहे हैं आजादी से लेकर आज तक किसी भी पार्टी की सरकार ने कश्यप समाज को हिस्सेदारी नहीं दी उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव को देखते हुए कश्यप समाज के लोगों ने एकजुट होकर निर्णय लिया है जो पार्टी कश्यप समाज के हक की बात करेगी कश्यप समाज उसी के साथ मन धन से खड़ा रहेगा हिमांशु कश्यप ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था कि केंद्र और राज्य में सरकार बनते ही कश्यप समाज की 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण दिया जाएगा कश्यप समाज के लोगों ने पूर्ण बहुमत से केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बनवाने में सहयोग किया लेकिन भारतीय जनता पार्टी कश्यप समाज को समय-समय पर गुमराह करते रही और अपने किए वादे को पूरा नहीं किया उन्होंने सभी कश्यप समाज से लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में भगवानपुर के टोल प्लाजा नरेंद्र गार्डन पर पहुंचकर अपने मिशन को पूरा करने का काम करें
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम