रुड़की।राजकीय प्राथमिक विद्यालय खंजरपुर में सभी बच्चों को जर्सियां वितरण का कार्यक्रम किया गया,जिसमें मेयर गौरव गोयल द्वारा सर्दी के मौसम में सौ के लगभग सभी स्कूली बच्चों को जर्सियां दी गई।अपने विचार व्यक्त करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि उनके द्वारा विगत अनेक वर्षों से स्कूलों में जा-जाकर सर्दी एवं ठंड से बचाव के लिए जर्सियां एवं गर्म कपड़े आदि वितरित किए जाते हैं,ताकि इन विद्यालयों में पढ़ने वाले ऐसे जरूरतमंद बच्चों की सहायता हो सके जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर होने के साथ-साथ पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं उनमें लगन आती है।पार्षद पूनम देवी,पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार व रमेश जोशी ने कहा कि राजकीय विद्यालय में मेयर गौरव गोयल द्वारा लगातार समय-समय पर आवश्यक पाठन सामग्री वस्त्र आदि बच्चों को भेंट किए जाते हैं,जिससे बच्चे लाभान्वित होकर शिक्षा के प्रति आकर्षित होते हैं।प्रधानाचार्य श्रीमती हर्ष लता शर्मा तथा ब्रांड एंबेसडर वाईके चौधरी ने कहा कि मेयर गौरव गोयल लंबे समय से जरूरतमंद तथा असहाय लोगों की मदद करने का कार्य करते आ रहे हैं,जो बहुत ही सराहनीय एवं पुण्य का कार्य है।इस अवसर पर सहायक अध्यापक श्रीमती सिम्मी त्यागी,संदीप कुमार शर्मा,पूर्व प्रधान महेश कुमार, अभय सिंह पुंडीर,सुखबीर सिंह,राज कुमार पुंडीर,श्रीमती पुष्पा,आरती,श्यामलाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना