Tahelka news

www.tahelkanews.com

न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर हुआ राज्य मत्स्य सहकारी संघ का चुनाव,, शपथ कर्ता, कश्यप समाज ने दी सड़कों पर आने की चेतावनी

Spread the love

news1express 7500007413

रुड़की में गन्ना समिति के नजदीक हुए राज्य मत्स्य सहकारी संघ लिमिटेड के चुनाव आदेश का उलंघन कर कराया गया है शपथकर्ता ने बताया कि राज्य मतस्य सहकारी शंघ के चुनाव की सुनवाई की अंतिम तारीख 5 जनवरी 2022 है 29 दिसम्बर को निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव नीरस्त कर दिए थे गलत तरीके से हुए चुनाव को लेकर कश्यप समाज सख्त नाराजगी दिखाई दे रहा है कश्यप समाज के लोगों ने कहा यदि चुनाव को दोबारा नहीं कराया गया तो कश्यप समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा मानकपुर समिति के सदस्य राजपाल कश्यप , रामपाल कश्यप ने कहा कि आज जो रुड़की में चुनाव हुए हैं उनकी हमें जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है उन्होंने बताया कि हम भी राज्य मत्स्य संघ के सदस्य हैं लेकिन चुनाव के समय हमें कोई जानकारी नहीं मिली और वह 12 सदस्य कौन है जिनके आधार पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुन लिया गया है उन्होंने कहा कि राज्य मत्स्य सहकारी संघ के हरिद्वार अधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि मत्स्य संघ के रुड़की में चुनाव की हमें कोई जानकारी नहीं है इसलिए हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते सदस्य रामपाल राजपाल आदि का कहना है कि यह विभाग मछुआ समुदाय से जुड़ा विभाग है जिसमें कश्यप, धीवर, मल्ला,केवट,आदि उपजाति आती है लेकिन मत्स्य विभाग का गैर कानूनी तरीके से चुनाव करा दिया गया है जबकि मत्स्य पालन करने वाली समिति को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई मत्स्य संघ में सभी गैर बिरादरी के व्यक्तियों को डालकर चुनाव कराया गया है जिसमें कश्यप समाज से में बड़ा रोष है मानकपुर समिति के सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि अवैध तरीके से हुए चुनाव को रद्द किया जाए तथा दोबारा से विधिक तरीके से चुनाव संपन्न कराई जाए उन्होंने कहा यदि ऐसा नहीं होता है तो पूरा कश्यप समाज सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेगा कश्यप समाज के लोगों ने मत्स्य विभाग पर भ्रष्ट होने का भी आरोप लगाया पूर्व मंत्री मत्स्य सहकारी संघ लिमिटेड नेपाल कश्यप ने कहा उत्तराखंड में करीब 50 सोसाइटी है जिनमें से एक भी सदस्य को कोई सूचना नहीं दी गई

 

कश्यप समाज की सोसाइटी को मेंबर नहीं बनाया उन्होंने कहा कि सिर्फ अपने लोगों की समिति बनाकर जो मछली पालन का काम नहीं करते चुनाव करा लिया जो मछली पालन के कार्य करते हैं उनका होना अनिवार्य है जो सोसाइटी मच्छी पालन का कार्य नहीं कर रही उन्हें मेंबर बनाने से क्या लाभ है उन्होंने कहा जो भारत सरकार से विजिटर आएगा उन्हें क्या दिखाएंगे उन्हें ये थोड़ा ही बताएंगे कि यह मेरी सुनार की दुकान है उन्होंने बताया जो मत्स्य विभाग से मान्यता प्राप्त समिति होगी उन्ही को पट्टे मिलते हैं जो वर्तमान में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बने हैं किसी को मछली पालन का पट्टा नहीं है नही मिल सकता उन्होंने कहा सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए चुनाव कराने वाले लोगों ने अपना संगठन बनाया है उन्होंने कहा न्यायालय में एक रिट डाली जाएगी की जो राजनीतिक लाभ के लिए समिति बनाई गई है उनके रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाए बताया कि पूरे उत्तराखंड में करीब 50 सोसाइटी है जो मछली पालन का कार्य कर रही है इन लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए मछली पालन करने वाली सोसायटी ओं को भी वंचित रखा है

About The Author

You may have missed