Tahelka news

www.tahelkanews.com

राज्य मत्स्य सहकारी संघ का हुआ चुनाव अशोक कुमार दोबारा बने अध्यक्ष दिग्गजों ने दी बधाई

News1express7500007413

रुड़की,, राज्य मत्स्य सहकारी संघ का चुनाव संपन्न हो गया जिसमें अशोक कुमार वर्मा को अध्यक्ष व चौधरी अम्बिक सिंह को उपाध्यक्ष चुन लिया। इसके बाद सभी ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए मिष्ठान वितरण किया। तत्पश्चात ढोल नगाड़ों से स्वागत यात्रा निकाली गई। अपने निर्वाचन पर बोलते हुए नव-निर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में किस तरह से मत्स्य पालन योजनाओं को धरातल तक पहुंचाया जा सके, इसके लिए भी बोर्ड में प्रस्ताव पारित कराकर आम जनता तक लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से समस्त 12 निदेशकों द्वारा जो सहयोग और प्यार दिया गया, इसके लिए वह उनके आभारी है ओर पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ मत्स्य पालन के क्षेत्र में सरकार से आने वाली योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं उपाध्यक्ष चौधरी अम्बिक सिंह ने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में मत्स्य पालन की रोजगार की असीम संभावनाएं हैं और इन्हें धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही मत्स्य पालन योजना को आम जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई जाएगी। वहीं चुनाव अधिकारी नरेंद्र कुमार यादव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, मंडी समिति रुड़की के अध्यक्ष बृजेश त्यागी एडवोकेट, प्रबंध निदेशक रामिन्द्रीमंद्रवाल, पूर्व अध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सिंह, अमित चौहान, चौधरी केहर सिंह, जनक सिंह उत्तरकाशी, विनीत श्रीवास्तव, जगमोहन पिलखवाल, राहुल परिहार, अक्षय रस्तोगी, सोनू सक्सेना, संगीता सक्सेना, जोगेंद्र सिंह जुग्गी, नरेंद्र सिंह खनेत अध्यक्ष, रिजुल वर्मा, निखिल चौहान, अभिषेक शर्मा मीडिया प्रभारी, जीवन सिंह बिष्ट अध्यक्ष, सचिन चौधरी, मयंक मेहता, सचिन चौधरी, मुकुल मलिक समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी अशोक कुमार वर्मा अध्यक्ष रहे हैं और उन्होंने लगातार दूसरी बार राज्य मत्स्य सहकारी संघ लिमिटेड उत्तराखंड के अध्यक्ष पद पर बाजी मारी। उनके अध्यक्ष बनने से समर्थकों में खुशी का माहौल है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक का आभार जताया।

%d bloggers like this: