Tahelka news

www.tahelkanews.com

सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव 6जनवरी को10 बजे से 4बजे तक :- प्रशासक

Spread the love

सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव 6जनवरी को10 बजे से 4बजे तक :- प्रशासक

News1express 7500007413

रुड़की:-ग्राम सालियर में रिक्त पड़ी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव 6जनवरी 2022को 10बजे शुरू हो जाएगा जिसका मतदान शाम 4बजे तक होगा जानकारी देते हुए एडीओ पंचायत बिजेंद्र सैनी ने बताया कि पिछले माह 8दिसबंर को सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव होना था लेकिन किसी कारणवश चुनाव रद हो गया था कहा कि मुख्य विकास अधिकारी आदेसानुसार हर हाल में 6जनवरी को सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव होना तय है कहा कि सरकारी राशन की दुकान उसी ले नाम होगी जिसका बहुमत अधिक होग

फाइल फोटो

 

About The Author