
सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव 6जनवरी को10 बजे से 4बजे तक :- प्रशासक
News1express 7500007413
रुड़की:-ग्राम सालियर में रिक्त पड़ी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव 6जनवरी 2022को 10बजे शुरू हो जाएगा जिसका मतदान शाम 4बजे तक होगा जानकारी देते हुए एडीओ पंचायत बिजेंद्र सैनी ने बताया कि पिछले माह 8दिसबंर को सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव होना था लेकिन किसी कारणवश चुनाव रद हो गया था कहा कि मुख्य विकास अधिकारी आदेसानुसार हर हाल में 6जनवरी को सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव होना तय है कहा कि सरकारी राशन की दुकान उसी ले नाम होगी जिसका बहुमत अधिक होग
फाइल फोटो
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..