Tahelka news

www.tahelkanews.com

विकास त्यागी बने कांग्रेस प्रदेश सचिव तो रुड़की ऑनर्स ने किया जोरदार स्वागत

विकास त्यागी बने कांग्रेस प्रदेश सचिव तो रुड़की ऑनर्स ने किया जोरदार स्वागत

News1express7500007413

रुड़की:-उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर विकास त्यागी एवं उसके साथियों का रुड़की ऑनर्स एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हंसराज सचदेवा ने सेंट्रम होटल में जोरदार स्वागत किया इस मौके पर कांग्रेसी वरिष्ठ नेता हंसराज सचदेवा ने कहा कि विकास त्यागी कई दशकों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं तथा तन मन धन से कांग्रेश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं विकास त्यागी ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों को समझा है वह जहां भी जाते हैं दूसरों को भी कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को समझाते हैं उनकी इस मेहनत और लगन को देखकर पार्टी हाईकमान ने विकास त्यागी को उत्तराखंड प्रदेश का सचिव मनोनीत किया है जिससे सभी कांग्रेसी जनों में खुशी की लहर है स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश सचिव विकास त्यागी ने कहा कि मैं स्वागत करने वाले सभी अपने भाइयों का आभार प्रकट करता हूं उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने जो हिंदुस्तान को दिया है वह आज तक कोई पार्टी नहीं दे सकी कांग्रेसी सरकार से पहले हिंदुस्तान में एक सुई तक नहीं बनती थी लेकिन कांग्रेस कि सरकार आते ही पूरे हिंदुस्तान में बड़े-बड़े उद्योग स्थापित हुए हैं बड़े-बड़े कॉलेज खोले गए जिसे लेकर पूरा भारत आज आसमान को छू रहा है यह कागज की देन है

%d bloggers like this: