Tahelka news

www.tahelkanews.com

बहुजन समाज पार्टी की मर्जी के बिना सरकार नहीं बनेगी:-जरावरे– रविंद्र पनियाला ने अपने भाषण से जनता के अंदर भरा जोश,,, विधायक बनने के बाद जनता के दरवाजे पर जाकर करूंगा काम,– आदित्य बृजवाल

लियाक़त क़ुरैशी 7500007413

झबरेड़ा:-उत्तराखंड के प्रभारी मेघराज जरावरे भारतीय जनता पार्टी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमकर कोसा उन्होंने कहा कि बीजेपी और अरविंद केजरीवाल ने मिलकर दिल्ली के अंदर संत रविदास मंदिर को तोड़ने का काम किया इसलिए हमें हाथी का बटन दबाकर सबक सिखाना होगा

 

सहारनपुर के शब्बीरपुर कांड का जिक्र करते हैं मेघराज जरावरे ने कहा कि यहां पर एक में पार्टी पैदा हुई है उस पार्टी का मुखिया शाबिरपुर गांव के अंदर गया और कहा कि मैंने तुम्हारा साथ दिया है तुम मुझे वोट दोगे लेकिन वहाँ की जनता ने कहा साथ तुम्हारा देंगे वोट बहन मायावती जी को ही देंगे उन्होंने कहा बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड के अंदर सरकार बनाने जा रही है उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव की तैयारी है बहुजन समाज पार्टी की मर्जी के बिना सरकार नहीं बनेगी कार्यकर्ता सम्मेलन में रविंद्र पनियाला ने भी अपने भाषण से जनता के अंदर जोश भरा और कहां के बहुजन समाज पार्टी के विधायक बनने के बाद उत्तराखंड में किसी की भी सरकार हो बहुजन समाज पार्टी के विधायको की बात माननी होगी रविंद्र पनियाला झबरेड़ा विधायक। देशराज पर भी खुलकर बरसे उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक ने जनता के मान मर्यादा का अपमान किया है किसानों का अपमान किया है किसानों के लिए चील के मूत वाली मांग की बात कहकर अपमान किया है कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधायक हरिदास ने भी अपने संबोधन में बहुजन समाज पार्टी की रीति नीतियों को समझाया और कहा की बसपा के शासन में हम सबका हित है झबरेड़ा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रभारी आदित्य बृजवाल ने सभी से बहुजन समाज पार्टी को वोट करने की अपील की है और कहा है कि हाथी का बटन दबाकर अपने विधायक को विधानसभा में भेजें ताकि जनता के हक हकूक की बात विधानसभा में जाकर उठा सकें ओर जनता के अधिकारियों के लिए कानून बनाने का काम कर सके आदित्य ब्रिज वालों ने कहा कि विधायक बनने के बाद जनता को मेरे पास नहीं बल्कि भी जनता के दरवाजे पर जाकर उनके समस्याओं का हल करूंगा कार्यकर्ता सम्मेलन में नरेश गौतम प्रदेश अध्यक्ष बसपा के वरिष्ठ नेता अनूप सिंह, संचालन कर्ता चंद्रपाल ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी अशोक ,आबिद प्रधान रसूलपुर, मनव्वर अकबरपुर, रविंद्र पनियाला रवि राणा मनोज चौधरी उस्मान नगला, तबरेज प्रधान अक्षय चौधरी, आदि सैकड़ोंं कार्यकर्ता मौजूद रहे

%d bloggers like this: