ज्वालापुर विधानसभा सीट पर हल्की पड़ी एस पी सिंह की दावेदारी
news1express750000
जवालापुर:-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस जिताऊ प्रत्याशी को टिकट देकर मैदान मे उतारना चाहती है मगर हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट पर टिकट मांग रहे एस पी सिंह इंजिनियर का बहुत ज्यादा विरोध है 1999 से एस पी सिंह लगातार चुनाव हारते आ रहे है ऐसे मे 2022 मे फिर से उनको टिकट मिलना बहुत हि मुश्किल माना जा रहा है एक बार सांसद चुनाव और तीन बार विधायक के चुनाव मे हार का मुह देख चुके है एस पी सिंह लगातार चुनाव हारने की वजह से जनता मे वह अपनी पकड़ खो चुके है चुनाव हारने के बाद पांच साल तक जनता से दूरी बनाकर रखना और चुनाव आते हि जनता के बिच मे आना ऐसे मे क्षेत्र के लोग उनको कांग्रेस विधायक के रूप मे हजम नही कर पा रही है लोगो का मानना है की अगर जमीन से जुड़े हुए किसी नए चेहरे पर कांग्रेस दांव लगाती है तो इस बार ज्वालापुर से कांग्रेस का विधायक बनना तय है वही दूसरी और हरीश रावत की मुखाल्फत से जनता मे एस पी सिंह के लिए कांग्रेस समर्थको मे काफी रोश है वह अपना प्रत्याशी उनके बीच का चाहते है।
More Stories
स्वस्थ भविष्य की ओर एक कदम: श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता सत्र..
जानी दुश्मन बना प्रेमी.. सगाई से नाराज होकर प्रेमिका पर किया हमला ,खुद को किया आग के हवाले.पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने से पहले पूछताछ करना समझा बेहतर
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन