Tahelka news

www.tahelkanews.com

ज्वालापुर विधानसभा सीट पर हल्की पड़ी एसपी सिंह की दावेदारी 5 वर्ष रहे जनता से दूर

Spread the love

ज्वालापुर विधानसभा सीट पर हल्की पड़ी एस पी सिंह की दावेदारी

news1express750000

जवालापुर:-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस जिताऊ प्रत्याशी को टिकट देकर मैदान मे उतारना चाहती है मगर हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट पर टिकट मांग रहे एस पी सिंह इंजिनियर का बहुत ज्यादा विरोध है 1999 से एस पी सिंह लगातार चुनाव हारते आ रहे है ऐसे मे 2022 मे फिर से उनको टिकट मिलना बहुत हि मुश्किल माना जा रहा है एक बार सांसद चुनाव और तीन बार विधायक के चुनाव मे हार का मुह देख चुके है एस पी सिंह लगातार चुनाव हारने की वजह से जनता मे वह अपनी पकड़ खो चुके है चुनाव हारने के बाद पांच साल तक जनता से दूरी बनाकर रखना और चुनाव आते हि जनता के बिच मे आना ऐसे मे क्षेत्र के लोग उनको कांग्रेस विधायक के रूप मे हजम नही कर पा रही है लोगो का मानना है की अगर जमीन से जुड़े हुए किसी नए चेहरे पर कांग्रेस दांव लगाती है तो इस बार ज्वालापुर से कांग्रेस का विधायक बनना तय है वही दूसरी और हरीश रावत की मुखाल्फत से जनता मे एस पी सिंह के लिए कांग्रेस समर्थको मे काफी रोश है वह अपना प्रत्याशी उनके बीच का चाहते है।

About The Author