Tahelka news

www.tahelkanews.com

मेयर गौरव गोयल ने निगम कार्यालय में किया नये मुख्य नगर आयुक्त का स्वागत,, सबको साथ लेकर नगर निगम के कार्यो को प्राथमिकता से किया जाएगा पूरा:– विजय नाथ शुक्ल

News1express

7500007413

रुड़की।नगर निगम स्थित महापौर कार्यालय में रुड़की के एएसडीएम विजय नाथ शुक्ल के मुख्य नगर आयुक्त पद्भार मिलने पर मेयर गौरव गोयल तथा पार्षदों द्वारा उनका स्वागत किया गया।एसडीएम तथा नवनियुक्त मुख्य नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ल ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे निगम को पारदर्शिता एवं निष्पक्ष रुप से कार्य करने के साथ ही सभी को साथ लेकर चलेंगे।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने तथा नगर के विकास को गति देने के लिए कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि नगर निगम में भ्रष्ट व्यवस्था को समाप्त कर सभी को साथ लेकर नगर के विकास के कार्य संपन्न कराए जाएंगे एवं जनहित के कार्य तेजी से पूरे किए जाएंगे। स्वागत करने वालों में सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता,पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा,डॉ.नवनीत शर्मा,सुबोध चौधरी,संजीव राय टोनी,अमित चौधरी,सचिन कश्यप,रमेश जोशी,विजय रावत,संजीव शर्मा,मुस्तकीम उर्फ काला,सचिन चौधरी,मंजू भारती,अनूप राणा,वीरेंद्र गुप्ता,सपना धारीवाल,अजय प्रधान,सोनू कश्यप,मामचंद,जितेंद्र कपूर,अब्दुल कयूम,जगदीश प्यारेलाल,अनूप शर्मा,अविनाश त्यागी,सार्थक गोयल व इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

%d bloggers like this: