लियाक़त कुरैशी
news1express750000713
झबरेड़ा :-झबरेड़ा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आदित्य बृजवाल ने घर घर जाकर माताओं का आशीर्वाद लिया आनेे वालेेे चुनाव में के हाथी के निशान का बटन दबाने की अपील की बृजवाल ने कहा कि मुझे माताओं बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है इसलिए बहुजन समाज पार्टी की विजय पक्की है झबरेड़ा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी का विधायक बनकर विधानसभा में जाएगा जहां पर अनेकों योजनाओं को माताओं बहनोंं के हक में चलाने का काम करेगा उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ऐसी पार्टी है जो माताओं बहनों के हक की लड़ाई लड़ती है
माताओ का आशीर्वाद लेते आदित्य बृजवाल
More Stories
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन,, पटना में मनाया जाएगा दसवां स्थापना दिवस
सीएम हैल्पलाइन पर मिली समस्याओं के धीमे निस्तारण पर जिला पंचायतराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस। जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं..डीएम
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस