लियाक़त कुरैशी
news1express750000713
झबरेड़ा :-झबरेड़ा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आदित्य बृजवाल ने घर घर जाकर माताओं का आशीर्वाद लिया आनेे वालेेे चुनाव में के हाथी के निशान का बटन दबाने की अपील की बृजवाल ने कहा कि मुझे माताओं बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है इसलिए बहुजन समाज पार्टी की विजय पक्की है झबरेड़ा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी का विधायक बनकर विधानसभा में जाएगा जहां पर अनेकों योजनाओं को माताओं बहनोंं के हक में चलाने का काम करेगा उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ऐसी पार्टी है जो माताओं बहनों के हक की लड़ाई लड़ती है
माताओ का आशीर्वाद लेते आदित्य बृजवाल
More Stories
रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष,,निसंदेह रोजा इफ्तार करना एक बेहतरीन अमल ,,शादाब शम्स
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..