झबरेड़ा :-झबरेड़ा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आदित्य बृजवाल ने घर घर जाकर माताओं का आशीर्वाद लिया आनेे वालेेे चुनाव में के हाथी के निशान का बटन दबाने की अपील की बृजवाल ने कहा कि मुझे माताओं बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है इसलिए बहुजन समाज पार्टी की विजय पक्की है झबरेड़ा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी का विधायक बनकर विधानसभा में जाएगा जहां पर अनेकों योजनाओं को माताओं बहनोंं के हक में चलाने का काम करेगा उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ऐसी पार्टी है जो माताओं बहनों के हक की लड़ाई लड़ती है
More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी गठित
HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन, 14 मानचित्र स्वीकृत – 19 निर्गत (कुल 33 मानचित्र) HRDA उपाध्यक्ष सोनिका मीना ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश..
झगड़ा कर रहा है दो व्यक्तियों को झबरेड़ा पुलिस ने किया न्यायालय में पेश