Tahelka news

www.tahelkanews.com

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आदित्य बृजवाल ने माताओं बहनों का लिया आशीर्वाद

Spread the love
लियाक़त कुरैशी

 news1express750000713

झबरेड़ा :-झबरेड़ा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आदित्य  बृजवाल  ने घर घर जाकर माताओं का आशीर्वाद लिया आनेे  वालेेे चुनाव में  के हाथी के निशान का बटन दबाने की अपील की बृजवाल ने कहा  कि मुझे माताओं  बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है इसलिए  बहुजन समाज पार्टी की विजय पक्की है झबरेड़ा विधानसभा से  बहुजन समाज पार्टी का विधायक बनकर विधानसभा में जाएगा जहां पर अनेकों योजनाओं को माताओं बहनोंं के हक में चलाने का काम करेगा उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ऐसी पार्टी है जो माताओं बहनों के हक की लड़ाई लड़ती है

 

माताओ का आशीर्वाद लेते आदित्य बृजवाल

 

About The Author