Tahelka news

www.tahelkanews.com

मामा भांजे ने की थी बंद मकानों में चोरी पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार आभूषण बरामद

लियाक़त
भगवानपुर:-:अलग अलग कई मामलो का भगवानपुर पुलिस ने खुलासा कर चार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर दिया गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गण से , आभूषण,व घटना में प्रयोग किया गया समान बरामद किया हालांकि एक अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर है। जानकारी देते हुए क्षेत्राअधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया
बीते दिनों भगवानपुर निवासी दो व्यक्ति किसी काम से बाहर गए हुए थे बंद पड़े मकानों को देखकर अभियुक्तों ने रात्रि में उनके घर से आभूषण एलईडी टीवी आदि सामान चोरी कर लिया उन्होंने बताया सुमित कुमार व् रविंद्र कुमार निवासी भगवानपुर ने तहरीर देकर बताया कि वे किसी काम से बाहर गए हुए थे जब उन्होंने अपने घर आकर देखा तो घर के दरवाजे खुले पड़े हुए सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है वादी की तहरीर के आधार पर भगवानपुर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिससे पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सरकारी सोसाइटी के पास से एक युवक को पकड़ थाने ले आयी ओर गहनता से पूछताछ की पूछताछ करने पर बताया साहब शहजाद निवासी घोगरेकी सहारनपुर हम दोनों ने मिलकर भगवानपुर के अलग-अलग मकानों से चोरी की है चोरी किए गए माल को बेचने से पहले ही हमें आप लोगों ने पकड़ लिया पकड़े है अभियुक्तों में लियाक़त निवासी मनकमऊ सहारनपुर हाल निवासी भगवानपुर जबकि मामा शाहजाद निवासी घोगरेकी पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसे लेकर पुलिस लगातार उसके ठिकानों पर दबिसे दे रही है दूसरी ओर भगवानपुर पुलिस ने मसाहि कला में कच्ची शराब बनाने वाले तीन अभिययुक्त को शराब बनाने सम्मान व 20 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है तथा मोके पर करीब 500 लीटर शराब को नष्ट कर दिया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस टीम को 2500 रुपये की नगद धनराशी के इनाम देने की घोषणा की गई।

पुलिस टीम में शामिल
1- उ0नि0 अनिल बिष्ट थाना भगवानपुर
2-उ0नि0 आशीष शर्मा
3- उ0नि0 शैलेन्द्र ममगांई
4- उ0नि0 दीपक चौधरी
5- उ0नि0 गीता चौहान
6- का0 चालक लाल सिंह
7 का0 487 सचिन कुमार
8- का0 800 गीतम
9- का0 364 ललित
10- का0 955 सुधीर चौधरी
11- का0 278 भूपेन्द्र सिंह
12- का0 1428 रविदत्त
13-का0 985 देवेन्द्र
14-का0 769 विनय थपलियाल
15-का0 892 मदन
16-का0 730 करन
17- म0का0 गंगा यादव
18- का0 1407 दिनेश

रिपोर्ट:-न्यूज1express

7500007413

%d bloggers like this: