
मुख्यमंत्री धामी ने हाजी नफीस क़ुरैशी को बनाया राज्य हज समिति का सदस्य मुख्यमंत्री के बहुत करीबी माने जाते है हाजी नफीस
लियाक़त कुरैशी
रुड़की। राज्य हज समिति ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार भाजपा नेता हाजी नफीस कुरैशी को राज्य हज समिति में सदस्य नामित किया
बताते चले कि आचार संहिता लगने से एक घंटा पूर्व सूबे के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी पेंडिंग काम निपटाते हुए कार्यकर्ताओं को सम्मान देने काम किया है। धामी ने अपने बेहद करीबी हाजी नफीस कुरैशी को राज्य हज समिति का सदस्य नामित किया है। साथ ही कलियर नगर पंचायत के सभासद अकरम अली को भी राज्य हज समिति में नोमिनेट किया गया है। इस अवसर पर हाजी नफीस कुरैशी ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विकास के धाकड़ धामी कहलाते है केंद्रीय मंत्रियों ने भी मुख्यमंत्री धामी की तारीफ की है उन्होंने कहा कि मुस्लिम हित की सोच रखते हुए राज्य हज समिति का दोबारा से गठन किया। साथ ही मुस्लिम कार्यकर्ताओं को राज्य हज समिति में सदस्य बनाकर सम्मान देने का काम किया है हाजी नफीस कुरैशी पूर्व में भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रहे। पिछले काफी वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में रहकर भाजपा की नीतियों को बढ़ाने का काम किया हैं
हाजी तनवीर कुरैशी, मुसर्रत कुरैशी, चौधरी अतीक कुरैशी, सलीम कुरैशी, पत्रकार रियाज कुरैशी, आफताब आलम, रिजवान कुरैशी, हाजी नौशाद अली के साथ बिरादरी के लोगों ने उन्हें फोन पर बधाई दी।
More Stories
स्वस्थ भविष्य की ओर एक कदम: श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता सत्र..
जानी दुश्मन बना प्रेमी.. सगाई से नाराज होकर प्रेमिका पर किया हमला ,खुद को किया आग के हवाले.पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने से पहले पूछताछ करना समझा बेहतर
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन