Tahelka news

www.tahelkanews.com

प्रदेश प्रवक्ता बनने पर अधिवक्ताओं ने एडवोकेट राव बिलावर का किया स्वागत

Spread the love

प्रदेश प्रवक्ता बनने पर अधिवक्ताओं ने राव बिलावर का किया स्वागत

लियाकत

news1express 7500007413

रुड़की:-कांग्रेस पार्टी का युवा प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त होने पर रुड़की अधिवक्ताओं ने युवा राव बिलावर का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश प्रवक्ता राव बिलावल ने कहा कि मेरे अधिवक्ता साथियों ने जो मेरा स्वागत किया है वह पार्टी विशेष का नहीं बल्कि सभी साथी अधिवक्ताओं ने व्यक्तिगत रूप से अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए स्वागत किया जिसके लिए मैं अपने अधिवक्ता साथियों का आभारी हूं और सदा आभारी रहूंगा होगा इस मौके पर रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरविंद तोमर ने कहा की युवा कांग्रेस द्वारा सही समय पर सही व्यक्ति को बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसकी हम खुले तौर पर प्रशंसा करते हैं एडवोकेट जफरुद्दीन अहमद ने कहा की इस नियुक्ति पर हमें खुशी है एडवोकेट रविंदर पूर्व सचिव बार एसोसिएशन रुड़की ने भी माल्यार्पन कर राव बिलावल का स्वागत किया इस अवसर पर गुड्डू अविलिनल, तौकीर आलम, सुशील सैनी, शादाब अली, अफजाल अहमद, राशिद राणा, आदि दर्जनों अधिवक्ताओ नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता का स्वागत किया प्रदेश प्रवक्ता युवा एडवोकेट राव बिलावल ने कहा कि जिस तरह सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने मुझे उत्तराखंड प्रदेश का प्रवक्ता बनाया है मैं पार्टी के रीती नीतियों पर खरा उतरूंगा और प्रदेश में कांग्रेसी सरकार आने के बाद अपने अधिवक्ता साथियों का लिए नयी नए योजना लाने का काम करूंगा

About The Author