
लियाक़त कुरैशी 7500007413
रुड़की:- चुनाव की घोषणा होते ही सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है चुनाव में समय की कमी के रहते हाई कमान को पार्टी प्रत्याशियों की शिघ्र घोषणा करना जरूरी हो गया है झबरेड़ा विधान सभा के अंदर कांग्रेस पार्टी से अरविंद प्रधान सुनहरा वीरेंद्र जत्ती, टिकट को लेकर दो मुख्य चेहरे सुर्खियों में है सुनेहरा के पूर्व प्रधान अरविंद ने गांव में अपने व्यवहारिक तौर चुनाव जीत कर गांव वासियो की सेवा की अरविंद प्रधान का परिवार पुराने समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है अरविंद प्रधान कलियर विधायक फुरकान अहमद के करीबी माने जाते है जबकि वीरेंद्र जत्ती का राजनीतिक खिलाड़ी मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन से गहरा रिश्ता माना जाता है वीरेंद्र जत्ती पिछले कई वर्षों से झबरेड़ा क्षेत्र में कांग्रेश पार्टी की रीति नीतियों को घर घर तक बताते रहे है पिछली बार टिकट न मिलने के कारण भी विरेन्द्र जत्ती ने हिम्मत नही हारी लगातार जनता के बीच मे रहे।
अरविंद प्रधान का कहना है यदि पार्टी ने मुझे से प्रत्याशी घोषित किया तो मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरुदूंगा और भारी मतों से जीत हासिल कर विधानसभा में जाकर जनता के हक के लिए आवाज बुलंद करूंगा झबरेड़ा विधानसभा के अंदर कई वर्षों से लगातार जनता के बीच में गुफ्तगू करते आ रहे हैं वीरेंद्र जत्ती ने कहा यदि पार्टी हाईकमान ने मुझे टिकट दिया तो मैं भारी मतों से जीत दर्ज कर पार्टी का नाम रोशन करुंगा तथा अपने अधिकारों को तरसती झबरेड़ा की जनता के लिए नयी नयी योजना शुरू कराउंगा
More Stories
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस
एचआरडीए की प्रभावी कार्यवाही.. अवैध रूप से बनाए जा रहे दो अनाधिकृत भू विन्यास किये ध्वस्तीकरण..
जान लेवा हमले में बाल बाल बचे आजाद समाज पार्टी के महासचिव…पुलिस ने की जांच शुरू