
दो बड़ी पार्टियों के सैकड़ो सदस्यों को इंजीनियर सादाब आलम ने पहनाई आम आदमी पार्टी की टोपी
लियाक़त कुरैशी
News1express
7500007413
कलियर:- आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अन्य दलों के सेकड़ो सदस्यों ने कलियर विधान सभा के अंदर आम आदमी पार्टी का दामन थामा है जिन्हें आम आदमी पार्टी के कलियर विधान सभा प्रत्याशी इंजीनियर सादाब आलम ने टोपी पहनाकर सदस्यता दिलाई इंजीनियर शादाब आलम ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विकास को देखकर सभी लोग जागरूक बनते जा रहे हैं तथा वक्त की पहचान रखते हुए आम आदमी का दामन थाम रहे हैं इसलिए कलियर विधानसभा के अंदर कांग्रेश,भीम आर्मी, जैसे बड़े दलों के सदस्यों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है इंजीनियर शादाब आलम ने कहा है कि कांग्रेस भाजपा और भीम आर्मी की करतूतों को हर आदमी समझता जा रहा है क्योंकि अपने आप को समंदर पार्टी कहलाने वाली कांग्रेस के विधायक ने भी क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया है कलियर प्रत्यासि इंजिनयर पार्टी से जुड़े ने सदस्यों ने सादाब आलम को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया
भीम आर्मी कांग्रेस जैसे बड़े दल से आये सेकड़ो सदस्यों ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के अंदर कराए गए विकास को देखकर हम सभी ने आम आदमी पार्टी से जुड़ने का निर्णय लिया है कांग्रेस,व भीम आर्मी सदस्यों ने कहा कलियर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम को भारी मतों से विजई बनाकर विधानसभा भेजेंगे ताकि वह भी दिल्ली की तरह कलियर क्षेत्र में चहुमुखी विकास करा सकें
More Stories
जानी दुश्मन बना प्रेमी.. सगाई से नाराज होकर प्रेमिका पर किया हमला ,खुद को किया आग के हवाले.पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने से पहले पूछताछ करना समझा बेहतर
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
गोमांस सप्लायर को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार वांछित की तलाश जारी..