
वोटों की ठेकेदारी प्रथा नहीं चलेगी अच्छी विचार धारा से जुड़ने के लिए आम आदमी पार्टी का सहयोग करें :-शादाब आलम
लियाक़त भाई
कलीयर:-कलियर विधानसभा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम ने कहा कि कलियर में वोटों की ठेकेदारी प्रथा खत्म करना है तो आम आदमी पार्टी का दामन पकड़े उन्होंने कहा कलियर की सीधी-सादी जनता नेता केवल वोट का ठेकेदार समझती है अबकी बार यह ठेकेदारी प्रथा खत्म होने वाली है एक प्रेस वार्ता के दौरान इंजीनियर शादाब आलम ने कहा पूरे पिरान कलियर विधानसभा में काम की राजनीति होनी चाहिए महिला के सम्मान की राजनीति होनी चाहिए उनको सम्मान देने की राजनीति होनी चाहिए रोजगार को बढ़ावा देने की राजनीति होनी चाहिए आज कांग्रेस भाजपा या जो भी अन्य पार्टी के विधायक रहे है उन्होंने सिर्फ कलीयर की जनता को ठगने का काम किया है कहा कलियर विधानसभा के अंदर कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने आप को वोटों के ठेकेदार मानते हैं उन ठेकेदारों को निशाने बनाते हुए कहा कि ऐसे ठेकेदार खुद समझ जाए कि अबकी बार वोटों की ठेकेदारी प्रथा नहीं चलने वाली है इंजीनियर सादाब आलम ने कहा कि इंसानियत के साथ काम करना चाहिए यदि आम आदमी पार्टी अच्छी है तो आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करें उन्होंने कहा यदि कलियर की जनता को लगता है कि कांग्रेस और भाजपा ने विकास नहीं किया है तो एक मौका आम आदमी पार्टी को भी जरूर दें कलियर विधानसभा की जनता से आह्वान किया कि अच्छी विचारधारा के साथ चलने के लिए आम आदमी पार्टी का दामन पकड़े इसी में हमारी विधानसभा की तरक्की होगी उन्होंने कहा अच्छी विचारधारा से ही देश की तरक्की होती है जो इन सारी चीजों को लेकर चलता है उसी के साथ रहना चाहिए आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसकी विचारधारा विकास की और दौड़टी हैं औरतों के सम्मान की ओर दौड़ती हैं जनता की भलाई के लिए दौड़ती है इसलिए आम आदमी पार्टी का साथ दें।
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..