Tahelka news

www.tahelkanews.com

विधायक ममता राकेश पर बरसे प्रेम सिंह कहां भगवानपुर को बना दिया जामनगर

लियाक़त भाई

भगवानपुर:-भगवानपुर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम सिंह ने कहा कि 15,20वर्षो अब भगवानपुर में विधायक ममता राकेश परिवार ने कुछ नही किया स्व सुरेन्द्र राकेश राज्य में कैबिनेट मंत्री रहे है हालांकि पिछली कांग्रेस सरकार में स्व सुरेंद्र राकेश का दबदबा रहा और कांग्रेस सरकार को उन्होंने अपने इशारों पर चलाया लेकिन फिर भी वह भगवानपुर में कोई विकास कार्य नहीं कर पाए भगवानपुर से आम आदमी प्रत्याशी प्रेम सिंह ने कहा कि विधायक ममता राकेश ने भगवानपुर की जनता को बेवकूफ बनाया और अपना घर भरने के अलावा कुछ और नहीं किया उन्होंने सुबोध राकेश पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों ही देवर ,भाभी ने सत्ता में रहते हुए भगवानपुर का नाश कर दिया है उन्होंने कहा कि भगवानपुर को तो जामनगर का नाम दे देना चाहिए क्योंकि ममता राकेश और भाजपा सरकार के वरिष्ठ नेता रहे सुबोध राकेश यदि चाहते तो भगवानपुर का फ्लाईओवर देवबंद की तर्ज पर बन सकता था जिससे गरीब आदमियों राहगीरों को भी छत के नीचे आराम करने का और ठहरने का मौका मिलता उन्होंने कहा हल्के से मौसम खराब हो जाने के कारण यहां की जनता एक दूसरी दुकानों में अपना सर छुपाती है एक मौका भगवानपुर की जनता ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को दिया तो सारे कार्य दिल्ली की तर्ज पर किए जाएंगे।

%d bloggers like this: