बसपा प्रत्याशी अभी से करने लगे जनता की अनदेखी नहीं उठाते हैं फोन
लियाक़त
झबरेड़ा:-झबरेड़ा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आदित्य बृजवाल झबरेड़ा की जनता की अभी से अनदेखी करने लगे हैं क्षेत्र की जनता का कहना है कि हमने अपनी समस्या को बताने के लिए कई बार बसपा प्रत्याशी को फोन किया लेकिन वह किसी भी सूरत में फोन उठाना पसंद नहीं करते क्षेत्रीय जनता का कहना है कि आदित्य बृजवाल अभी खेलने ओर सोने की उम्र है ना की राजनीति में आने की क्योंकि वह अभी जनता की पीड़ा को समझने की कुवत नहीं रखते है पूर्व विधायक हरिदास के बेटे आदित्य बृजवाल को बसपा का प्रत्याशी खामखा बना दिया गया है क्योंकि उन्हें चुनाव लड़ने का भी तरीका मालूम नहीं है और दर्जनों से अधिक वर्कर अपने साथ लिए फिरते हैं
बीते दिनों बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल भारी भीड़ को साथ लेकर मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं
देखा जाए तो आदित्य बृजवाल के इर्दगिर्द सैकड़ों युवा,व वरकरी करने वाले खड़े हैं जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और बीमारी को बढ़ावा दे रहे हैं
More Stories
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी,एक पहले ही जा चुका जेल..
झबरेडा के वार्ड नंबर 8 से सभासद के भावी प्रत्यासी इंद्रेश कश्यप की तैयारी जोरों पर..
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार