Tahelka news

www.tahelkanews.com

कलियर की जनता को उसका हक दिलाकर रहूंगा:-इंजीनियर सादाब आलम

Spread the love

लियाक़त भाई

कलीयर:-कलियर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम ने कहा कलियर की जनता को उसका हक दिला कर रहूंगा क्योंकि बीते वर्षों से कलियर की जनता के साथ धोखा हो रहा है यहां पर भाजपा और कांग्रेस की सरकार रही हैं लेकिन किसी ने कलियर की जनता के बारे में नहीं सोचा युवा नेता इंजीनियर शादाब आलम ने कहा कि मुझे राजनीति में आने के लिए कलियर की जनता का आशीर्वाद मिला है और कलीयर की जनता के आशीर्वाद से ही में विधान सभा में जाऊंगा कलीयर की जनता भरपूर तरीके से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सादाब आलम के साथ और कंधे से कंधा मिलाकर मेरे साथ खड़ी है क्योंकि कलियर की जनता का पिछले विधायकों ने कुछ नहीं किया यहां तक की कलियर विधानसभा में ऐसे घर हैं जिनके अंदर आज के जमाने भी शौचालय नहीं है यह बड़ी यह बड़ी विडंबना की बात है उन्होंने कहा कलियर विधायक फुरकान अहमद कहते हैं कि हमने करीब करोड रुपए के विकास कार्य कराए हैं हकीमपुरतुर्रा को ही ले लीजिए जहां पर कही भी विकास की एक कंक्रीट भी देखने को नहीं मिलती और गली-गली में कीचड़ भरा पड़ा है कलीयर विधान सभा के बड़ेढी जैसे गांव में आज भी ऐसे घर है जहां शौचालय की सुविधा नहीं है उन्होंने कहा विधायक बनने के बाद यहां की जनता को दिल्ली जैसा विकास देखने को मिलेगा बाहरी प्रत्याशी होने की बात पर इंजीनियर शादाब आलम ने कहा कि मेरा निवास कलीयर मेरी विधानसभा कलीयर मेरा थाना कलियर मेरी नगर पंचायत कलीयर बाहरी तो वह लोग हैं जो कलियन से बाहर जाकर निवास करते हैं

About The Author