हरिद्वार में भाजपा को हुआ नुकसान
सैकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व विधायक व चेयरमैन फिर लौटे कॉग्रेस में,दोनो नेताओ के सहयोग से बनेगी सरकार –हरीश रावत
लियाक़त
रुड़की-दो बार विधायक रहे चौधरी यशवीर सिंह, राज्य मंत्री डर गौरव चौधरी अपने सेकड़ो समर्थको के साथ फिर कांग्रेश में लौट आये है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अधयक्ष गणेश गोदियाल ने फूल मालाओं से स्वागत कर अपने परिवार में शामिल कर लिया है चौधरी यशवीर सिंह व डॉ गौरव चौधरी के कांग्रेस में जाने से भाजपा को बड़ा नुकसान हुआ है कुछ वर्ष पहले दोनों नेता व समर्थको ने भाजपा का साथ दिया था दोनों नेताओं को कांग्रेस में परिवार में जोड़ने की अहम भूमिका पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार सुभाष वर्मा हरियाणा के संभल विधायक धर्म सिंह छोकर की रही इस मौके पर पुर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मेरे भाई पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह व भतीजे डॉ गौरव फिर से अपने कांग्रेस परिवार में लौट आये है इनके आने से कांग्रेस परिवार बढ़ा है और सरकार बनाने में भरपूर सहयोग मिलेगा पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने कहा की कांग्रेस अपना परिवार है बड़े भाई पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में उत्तराखंड में कॉग्रेस की सरकार आ रही है हम सभी एक जुट होकर कांग्रेस पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करेंगे ओर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनायेगे इस मौके भगवानपुर विधायक ममता राकेश, जाट समाज सैनी समाज
के बहुताये लोग मुलकिराज सैनी, नरेश प्रधान, नरेश डारेक्टर, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी, राजबीर माजरा आदि सेकड़ो दिग्गवज मौजूद रहे।
More Stories
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी,एक पहले ही जा चुका जेल..
झबरेडा के वार्ड नंबर 8 से सभासद के भावी प्रत्यासी इंद्रेश कश्यप की तैयारी जोरों पर..
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार