गोकलपुर भक्तोवाली के मतदाता आये बसपा के पक्ष में,, विधायक बनने के बाद घर घर जाकर करूंगा जनता के कार्य:- आदित्य बृजवाल
लियाक़त क़ुरैशी
झबरेड़ा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आदित्य बृजवाल उनके पिता पूर्व विधायक हरिदास डोर टू डोर जाकर बसपा प्रत्याशी को वोट देने की जनता से अपील कर रहे हैं आदित्य के प्रचार को देखकर अन्य पार्टियों के नेताओं में खलबली है क्षेत्र की जनता चाहती है झबरेड़ा में बसपा का विधायक बने क्षेत्र की जनता बसपा प्रत्याशी आदित्य के पक्ष में वोट करने की बात कह रही हैं आदित्य बृजलाल ने गोकलपुर,भक्तोवाली गांव में जनसंपर्क अभियान तेजी के साथ किया जिससे उनके साथ दिन प्रतिदिन मतदाता जुड़ते जा रहे हैं आदित्य ने कहा कांग्रेस और भाजपा दोनों की सरकार ने जनता को ठगने का काम किया क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है उन्होंने कहा झबरेड़ा के अंदर जो विकास पूर्व विधायक हरिदास ने किया था उसके बाद कोई विकास नहीं हुआ आदित्य बृजवाल एक युवा नेता है जो पिछले वर्ष से जनता के पास जाकर हाथ जोड़ रहे हैं उनकी नीति से झबरेड़ा की जनता बसपा के पक्ष में आती जा रही हैं बसपा प्रत्याशी ने आदित्य ने कहा विधायक बनने के बाद में जनता को अपने दरबार में नहीं बुलाऊंगा बल्कि उनके घर घर जाकर जनता का पूर्ण सहयोग करूंगा
More Stories
यति नरसिंहानंद के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी भरा वीडियो वायरल होने को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष, जमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाये ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत