मंगलौर से भाजपा प्रत्यासी दिनेश पंवार ने सकौती गांव में किया जनसंपर्क तेज ,,,साथ में रहे न भाजपा के वरिष्ठ नेता
लियाक़त क़ुरैशी
News1express 7500007413
मंगलोर :-मंगलौर से भाजपा प्रत्यासी दिनेश पंवार क्षेत्रवाशियो से हाथ जोड़कर वोट की अपील कर रहे है दिनेश पंवार लक्सर से पूर्व विधायक स्व. तेजपाल सिंह पवार के पुत्र हैं भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ सकौती गांव में पहुंचे और वहां पर जनसंपर्क अभियान तेज किया सकौती गांव के लोगों ने तहे दिल से भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया और भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी दिनेश पवार को जिताने का आश्वासन दिया इस मौके पर दिनेश कुमार ने ग्रामीणों से कहा भाजपा के 5 वर्ष के कार्यकाल में उत्तराखंड के अंदर विकास की गंगा भही है गरीब आदमी इलाज के सोचता था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान कार्ड जैसी योजना चलाकर गरीबों का दिल जीत लिया है उन्होंने कहा यदि किसी भी क्षेत्र वासियों को मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं उन्हें अपने पास नही आने दूंगा बल्कि उनके दर पर जाकर उनके काम को पूरा करने का कार्य करूंगा दिनेश पंवार के पिता लक्सर से पूर्व विधायक रहे है जिन्होंने अपने कार्यकाल में लक्सर जैसी बड़ी विधान सभा में गली-गली में विकास कराया था भाजपा प्रत्याषी दिनेश पंवार के साथ वरिष्ठ नेता सुशील राठी, कनक सिंह पवार, विनोद पवार, आलोक गौतम, डॉ मधु सिंह, प्रमोद प्रधान, मांगेराम प्रधान, युद्धवीर, पंकज,ओमकार सिंह आदि
More Stories
बहुद्देशीय शिविर में पहुंची सिविल जज.. सरकार ने बालिकाओं को शसक्त बनाने के लिए बहुत से बनाये कानून.. सिमरनजीत कौर
ओवर लोड वाहन से उतारे पुलिस ने 60 यात्री,क्षमता से अधिक यात्री ले जाने वालों वाहन चालकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई..इंस्पेक्टर
शायद बिना परमिशन काटे जा रहे आम के हरे पेड़.. ठेकेदार,उधान अधिकारी का ताल मेल नहीं खा रहा परमिशन दिखाने में ..