Tahelka news

www.tahelkanews.com

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिदास से कई गुना अधिक भाजपा विधायक देशराज ने कराये झबरेड़ा क्षेत्र मे विकास कार्य जिस दल ने हरिदास को बनाया मंत्री उसी दल को कोस रहे है आदित्य

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिदास से कई गुना अधिक भाजपा विधायक देशराज ने कराये झबरेड़ा क्षेत्र मे विकास कार्य जिस दल ने हरिदास को बनाया मंत्री उसी दल को कोस रहे है आदित्य

लियाक़त

झबरेड़ा:-सन 2012 से 2017 तक कांग्रेस की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पूर्व झबरेड़ा विधायक हरिदास ने यदि झबरेड़ा क्षेत्र में विकास की ओर ध्यान दिया होता तो झबरेडा क्षेत्र विकास को लेकर पूरे उत्तराखंड में अव्वल रहता क्योंकि झबरेड़ा क्षेत्र में भाजपा से विधायक देशराज कर्णवाल ने पूर्व केबिनेट मंत्री से कई गुना अधिक विकाश कार्य कराये है ये बात हम नही क्षेत्र की जनता कह रही है बद्री विशाल समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार बसपा प्रत्यासी आदित्य
बृजवाल का कहना है कि कांग्रेस व भाजपा दोनो दलों ने कुछ नही किया हालांकि  हरिदास जी भी कॉग्रेस सरकार में मंत्री पद पर रहे है उन्हें ही आदित्य बृजवाल कोस रहे हैं की कांग्रेस  सरकार में कोई विकास नहीं हुआ उन्होंने विकास क्यो नही किया क्षेत्र की जनता का कहना है जब मंत्री रहते हुए हरिदास जी विकास कार्य नहीं करा पाए तो आगे क्या करेंगे

%d bloggers like this: