![](https://www.tahelkanews.com/wp-content/uploads/2022/02/FB_IMG_1643858000210.jpg)
भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह को माताओं बहनों ने दीया आशीर्वाद
लियाक़त
News1express 7500007413
झबरेड़ा से भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है राजपाल सिंह जहां भी जा रहे हैं वहां पर माताओं बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह पिछले 12 वर्षों से क्षेत्र में जाकर जनता की सेवा में लगे हुए हैं क्षेत्र की जनता ने राजपाल सिंह को जिताने का आश्वासन दिया है भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह ने कहा है कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक योजनाएं चला रखी हैं और देश की जनता उन योजनाओं का लाभ ले रही है हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है ताकि हमारा देश विकास के नाम पर विश्व में नंबर एक पर हो राजपाल सिंह ने कहा फिर भाजपा में सर्व समाज का हित है उन्होंने कहा कि भविष्य में विकास को लेकर नई योजनाएं बनाई जाएगी तथा झबरेडा क्षेत्र का विकास भरपूर तरीके से किया जाएगा उन्होंने कहा तो मैंने पिछले 12 सालों से एक-एक घर में जाकर जनता की पीड़ा को जाना है उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि इस बार मुझे विधानसभा में भेजने का मौका दें
More Stories
मतदान दिवस पर झबरेड़ा में रही शांति.. मतदान को लेकर तीसरे स्थान पर रहा झबरेड़ा., पुलिस की चेतावनी से हुडदंगी रहे दूर..
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील