Tahelka news

www.tahelkanews.com

पाडली के समर्थकों ने छोड़ा झबरेड़ा बसपा प्रत्याशी का साथ आदिल फरीदी ने दिलाई कांग्रेस की शपथ

पडली के समर्थकों ने छोड़ा झबरेड़ा बसपा प्रत्याशी का साथ आदिल फरीदी ने दिलाई कांग्रेस की शपथ

लियाक़त

झबरेेडी:-चुनाव मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल के समर्थक उसका साथ छोड़े जा रहे हैं बीते रोज ग्राम पालीगेदा में सैकड़ों युवाओं ने आदिल फरीदी के साथ मिलकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है और बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल को चुनाव मतदान से पहले ही अलविदा कह दिया है आदिल अफरीदी ने कहा 2012 के चुनाव में बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल के पिता हरिदास जी को कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला था लेकिन उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्रवासियों को कोई तवज्जो नहीं दी इसी को देखकर कॉग्रेस में शामिल हुएकाग्रेस में शामिल हुए सभी ने एकजुट होकर कांग्रेस का साथ देने की ठानी है पाडली गेंदा के युवाओं ने कहा कि हम तहे दिल से कॉग्रेस पार्टी प्रत्याशी के साथ है और कांग्रेस प्रत्याशी विधायक बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे. सलमान भाई समाजसेवी कादिर भाई अमजद भाई वाहिद भाई तसव्वर भाई कलीम भाई चाचा अरशद गुफरान भाई सादा भाई सुफियान भाई सब भाई साथ रहे

%d bloggers like this: