गुर्जर समाज की बेटी ने MBBS की परीक्षा में लिया 21वा स्थान बधाई देने वालो की लगी भीड़
लियाक़त
भगवानपुर:- संघर्ष, मेहनत एक न एक दिन अपना रंग दिखाती है झबरेड़ा क्षेत्र के सुनेहती आलापुर की गुर्जर समाज की बेटी ने एमबीबीएस की परीक्षा देकर पूरे उत्तराखंड में 21वा स्थान प्राप्त किया है जिससे पूरे गुर्जर समाज में ख़ुशी की लहर है सुनेहती अल्लाह पुर निवासी योगेश चौधरी की बेटी आरजू चौधरी ने एमबीबीएस की परीक्षा देकर गुज्जर समाज का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है डॉक्टर आरजू चौधरी मानकपुर गांव की भांजी बताई जाती है एडवोकेट अनुभव सहित पूरे समाज के लोगों ने डॉक्टर आरजू चौधरी को शुभकामनाएं दी व उनके भविष्य की कामना की
एडवोकेट अनुभव ने बताया कि डॉ आरजू बचपन से ही होनहार है तथा पढ़ाई में 15से18घंटे की कड़ी मेहनत की है
More Stories
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
पठानपुरा में मिला कांग्रेस प्रत्याशी को भारी जन समर्थन,नगर को समस्याओं से शीघ्र मिलेगी मुक्ति ,,,,सचिन गुप्ता