Tahelka news

www.tahelkanews.com

गुर्जर समाज की बेटी ने MBBS की परीक्षा में लिया 21वा स्थान बधाई देने वालो की लगी भीड़

Spread the love

गुर्जर समाज की बेटी ने MBBS की परीक्षा में लिया 21वा स्थान बधाई देने वालो की लगी भीड़

 

लियाक़त

भगवानपुर:- संघर्ष, मेहनत एक न एक दिन अपना रंग दिखाती है झबरेड़ा क्षेत्र के सुनेहती आलापुर की गुर्जर समाज की बेटी ने एमबीबीएस की परीक्षा देकर पूरे उत्तराखंड में 21वा स्थान प्राप्त किया है जिससे पूरे गुर्जर समाज में ख़ुशी की लहर है सुनेहती अल्लाह पुर निवासी योगेश चौधरी की बेटी आरजू चौधरी ने एमबीबीएस की परीक्षा देकर गुज्जर समाज का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है डॉक्टर आरजू चौधरी मानकपुर गांव की भांजी बताई जाती है एडवोकेट अनुभव सहित पूरे समाज के लोगों ने डॉक्टर आरजू चौधरी को शुभकामनाएं दी व उनके भविष्य की कामना की
एडवोकेट अनुभव ने बताया कि डॉ आरजू बचपन से ही होनहार है तथा पढ़ाई में 15से18घंटे की कड़ी मेहनत की है

About The Author