Tahelka news

www.tahelkanews.com

सुभाष सैनी के प्रचार से डगमगाए प्रदीप बत्रा के पैर,,हुई यशपाल राणा की जीत आसान,, रुड़की की जनता भी चाह रही बदलाव…

अनिल त्यागी

रुड़की विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी यशपाल राणा को लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी का साथ बेहद मजबूती प्रदान कर रहा है पिछले 40 वर्षों से सुभाष सैनी रुड़की में समाज सेवा का काम कर रहे हैं पिछले दिनों वह कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से खुश होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे यही कारण है कि यशपाल राणा इस चुनाव में प्रदीप बत्रा को धूल चटा सकते हैं सुभाष सैनी समाज के साथ ही अन्य वर्गों में भी अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं और इसका लाभ यशपाल राणा को जीत के रूप में मिलेगा सबसे बड़ी बात यह है कि सुभाष सैनी रात दिन यशपाल राणा को जीत दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं वह डोर टू डोर के साथ ही नुक्कड़ सभाओं के दौरान जनता को भाजपा सरकार की नाकामी और पूर्व सीएम हरीश रावत के कार्यकाल की उपलब्धियां बता रहे हैं उन्होंने कहा की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है आने वाली 14 फरवरी को जब वोट डालने के लिए जाएं तो पंजे के निशान पर मोहर लगाकर यशपाल राणा को विजई बनाएं वहीं दूसरी ओर प्रदीप बत्रा पर भ्रष्टाचार के साथ ही विकास कार्यों में गड़बड़ी वह जनता के काम ना करने का भी आरोप लग रहा है वह केवल हिंदू मुस्लिम की बात कर अभी तक अपने मकसद में कामयाब हुए हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा इस चुनाव में उनकी करतूतों को जनता सबक सिखाने को आतुर है अब जनता प्रदीप बत्रा के झांसे में आने वाली नहीं है रुड़की शहर लोग पढ़े लिखे हैं तथा अपना अच्छा बुरा जानते हैं कहा भी जाता है की विधायक प्रदीप बत्रा रुड़की के लिए खतरा, ऐसे मतलब परस्त व्यक्ति को चुनाव में कोई लाभ होने वाला नहीं है उन्होंने केवल अपने निजी स्वार्थ की राजनीति की और जनता को भूल गए जो वायदे चुनाव में किए गए थे वह पूरे नहीं किए गए भला अब जनता उन्हें क्यों वोट देगी इस बार उनकी गलत छवि के कारण ही जनता पूरे तन मन से यशपाल राणा के साथ खड़ी है सुभाष सैनी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेसी सरकार बनने जा रही है रुड़की शहर के विकास के लिए यशपाल राणा को भारी मतों से जीताकर देहरादून की पंचायत में भेजने का काम करें इस दौरान जनता ने उन्हें जीत का भरोसा दिया

%d bloggers like this: