Tahelka news

www.tahelkanews.com

त्रिस्तरीय चुनाव का भी कार्य हुआ शुरू 22 फरवरी से आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां होंगी दर्ज..

त्रिस्तरीय चुनाव का भी कार्य हुआ शुरू 22 फरवरी से आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां होंगी दर्ज..

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया है कि उत्तराखंड शासन के पत्र संख्या 1730 दिनांक 10 दिसंबर, 2021 के द्वारा जनपद हरिद्वार में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण एवं आवंटन हेतु शासनादेश संख्या-1645 दिनांक 27 नवंबर, 2021 के द्वारा निर्धारित समय-सारणी को दिनांक 5 जनवरी, 2022 तक स्थगित किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि शासनादेश संख्या 145 दिनांक 16 फरवरी, 2022 द्वारा जनपद हरिद्वार की त्रिस्तरीय पंचायतों के स्थानों और पदों का आरक्षण एवं आवंटन हेतु संशोधित समय-सारणी निर्गत की गई है, जिसके अनुसार आरक्षण प्रस्तावों का अनन्तिम प्रकाशन दिनांक 22.02.2022, आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां प्राप्त करना दिनांक 23.02.2022 से 25.02.2022 तक, जिला अधिकारी द्वारा आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 26.02.2022 से 28.02.2022 तक, आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 02.03.2022, आरक्षण प्रस्ताव निदेशालय को उपलब्ध कराया जाना दिनांक 03.03.2022 तथा निदेशालय द्वारा आरक्षण प्रस्ताव शासन एवं राज्य निर्वाचन आयोग को दिनांक 04.03.2022 तक उपलब्ध कराया जाना है।
विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि पूर्व में निर्गत शासनादेश संख्या 1601 दिनांक 18 नवंबर, 2021 के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रधान व प्रमुख पदों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के सदस्यों के आरक्षण का प्रस्ताव ग्राम पंचायत कार्यालय, क्षेत्र पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय एवं जिला अधिकारी कार्यालय के सूचना पट में लगाकर प्रदर्शित किया जाएगा तथा उक्त समय सारणी के अनुसार प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर आरक्षण का अंतिम प्रस्ताव निदेशालय पंचायती राज को उपलब्ध कराया जाएगा।

%d bloggers like this: