
घटना को अंजाम देने वाला बुजुर्ग दाये से (नम्बर2)
झबरेड़ा:-घर की परेशानियों से तंग आकर एक 85 वर्षीय बुजुर्ग इकबालपुर स्थित रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने की नियत से बैठ गया लेकिन लेकिन ट्रेन के करीब आने से पहले ही समाजसेवी आदिल फरीदी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए और किसी तरह आत्महत्या करने वाले बुजुर्ग को उठाकर पास ही रेलवे केबिन पर बिठा दिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी मोहम्मद आदिल फरीद ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि 85 वर्षीय बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पर बैठा हुआ है जो आत्महत्या करने की फिराक में किसी ट्रेन का इंतजार कर रहा है इतना सुनते ही आदिल अपने साथी अरशद व परवेज आलम को साथ लेकर कि मौके पर पहुंचे कीसी तरह बुजुर्ग को समझा-बुझाकर रेलवे ट्रेक से उठाया स्थानीय पुलिस को सूचना दी केबिनमेन ने बताया की जिस वक्त बुजुर्ग रेलवे लाइन के आसपास घूम रहा था तो 9465 गाड़ी नंबर ओखा एक्सप्रेस जो सप्ताह में एक बार आती है ट्रेन का समय हो रहा था गनीमत यह रही कि रेलवे ट्रैक पर बैठे बुजुर्गों को देखकर ट्रेन ड्राइवर ने भी गाड़ी की रफ्तार धीमी कर ली केबिन में बैठे बुजुर्गों से जानकारी ले गयी तो उसने अपना नाम ब्रह्मपाल गुज्जर निवासी हीराहेड़ी बताया कहा कि मुझे अपने घर में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम