न्यूज1express
रुड़की:-नगर निगम रुड़की के सलेमपुर वार्ड-23 के पार्षद धीराज सैनी उर्फ़ डिंपल का आज तड़के हृदय गति रुकने के कारण आकस्मिक निधन हो गया,जैसे ही उन्हें हृदयाघात हुआ परिजनों ने रुड़की के एक स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया,
जहां उन्हें डॉक्टरों ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी।हायर सेंटर ले जाते समय उनका रास्ते में ही निधन हो गया।उनकी आयु लगभग 36 वर्ष थी तथा वे अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गए हैं।उनके निधन का समाचार सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।मेयर गौरव गोयल परिजनों को उनके आवास पर सांत्वना देने पहुंचे,वहीं बड़ी संख्या में नगर निगम के पार्षद,कर्मचारी तथा अन्य राजनीतिक व संगठनों के लोग भी उनके आवास पर परिजनों को ढांढस बधाने पहुंच रहे हैं।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन