सुरक्षा की दृष्टि से सीओ मंगलौर ने किया ईदगाहों का भ्रमण
न्यूज1express
झबरेडा:-पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने भगवानपुर रायपुर खाताखेड़ी पाडलीगेंदा लाठरदेवा शेख नगला कुबड़ा झबरेड़ा आदि बड़ी ईदगाह हो का सुरक्षा की दृष्टि से भ्रमण किया
ईदगाह की साफ सफाई को देखकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने ईदगाह के जिम्मेदार लोगों को शाबाशी दी पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला ने कहा की एक महीना रोजा रखने के बाद ईद का त्यौहार आता है ईद का त्योहार भाईचारा प्यार का संदेश देता है इसलिए हम सबको भाई चारे के साथ प्यार मोहब्बत से ईद मनानी चाहिए उन्होंने सभी से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और आपस में सौहार्द व भाईचारा बनाए रखें उन्होंने यह भी कहा की ही सुरक्षा की दृष्टि से सदा ही ईदगाह के गेट पर पुलिस फोर्स को तैनात किया जाता है उन्होंने नमाजियों से अपील की है कि नमाज पढ़ने के दौरान अपने वाहनों को खाली पड़े प्लाटों में खड़ा करें ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना ना करना पड़े किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें शासन प्रशासन का सहयोग करें खाताखेड़ी ईदगाह पर ईद की नमाज का वक्त 7:00 बजे जबकि लाठर देवाशेख में 7: 45 बजे रखा गया है इस मौके पर खाताखेड़ी की ग्राम प्रधान एजाज अहमद, ग्राम प्रधान नगला शमशेर अली व अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे
ग्राम प्रधान एजाज अहमद ने बताया की ग्रामखाता खेड़ी में सभी लोग आपस में प्यार और भाईचारे के साथ रहते हैं यहां पर आज तक किसी तरह की कोई छोटी से छोटी घटना भी नहीं हुई है उन्होंने कहा हमने ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं ताकि किसी नमाजी को या राहगीर को तथा शासन प्रशासन के किसी तरह का कठिनाई ना हो पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला के साथ झब्रेडा थाना अध्यक्ष संजय थपलियाल इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज हाकम सिंह तोमर मौजूद रहे
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना