न्यूज1express
हरिद्वार- स्पर्स गंगा अभियान ने पर्यावरण सरंक्षण संकल्प के साथ जवालापुर के जटवाड़ा पुल व अन्य स्थानों पर रेहड़ी लगाकर फल बेच रहै दुकानदारों को कपडे के थैल वितरित किये साथ ही साथ यात्रियों को भी कपड़े के बैग बांटे ताकि यात्री पोलेथिन न लेकर कपड़े के बैग का प्रयोग करे
समाज सेविका मनु रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्स गंगा अभियान के तहत हरिद्वार के शहर के अन्य स्थानों पर फल विक्रेताओं दुकानदारों यात्रियों को ग्रामीण महिलाओं के द्वारा हाथ से बनाये गये थैलो को वियरित किया गया स्पर्स गंगा अभियान के अंतर्गत आत्म निर्भर भारत तथा महिला तथा महिला शशक्तिकरण के धय्ये के साथ बड़े स्तर पर कपड़े के थैले बनवाये जा रहे है उन्होंने कहा कि पॉलिथीन हमारे पर्यावरण को बहुत ज्यादा दूषित कर रही हैं
प्लास्टिक की थैलियां वर्षों तक धरती पर पड़ी रहती हैं और मिट्टी में मिल जाती है जिससे प्लास्टिक पॉलिथीन कि जहरीली रसायन मिट्टी को भी दूषित करती है कहा कि जल स्त्रोतों को प्रदूषित करना कानूनन अपराध है अगर सभी लोग सामान लाने के लिए घर से कपड़े का थैला लेकर निकलें और दुकानदार सामान कागज़ या जूट के बैग में दें तो काफी सीमा तक माँ गंगा उसकी सहायक नदियों औऱ पर्यावरण में प्रदूषण होने से रोका जा सकता हैं
जागरूकता अभियान में रेणु शर्मा, रजनी वर्मा, रितु ठाकुर, मोनिका यादव, ममता अग्रवाल, ने सहयोग किया
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना