Tahelka news

www.tahelkanews.com

पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर व जेब कतरे को किया गिरफ्तार थाना क्षेत्र के ही रहने वाले है अपराधी

Spread the love

पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर व जेब कतरे को किया गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के रहने वाले है अपराधी

न्यूज1express

झबरेडा :- मोटर साइकिल चोर,व बैंक में पैसा जमा कराने आये व्यक्ति की जेब काटकर करीब 20हजार रु की रकम साफ करने वाले अपराधी को झबरेडा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दियाझबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों वादी संदीप द्वारा सूचना दी कि खजूरी बस अड्डे से मेरी मोटर साइकिल अज्ञात चोरों ने चुरा ली है जिस पर थाना झबरेडा में मुकदमा पंजीकृत किया गया आसपास लगे सीसीटीवी व लोगो से पूछताछ की गई तो पुलिस टीम ने मोटर साइकिल चुराने वाले दो व्यक्ति तबरेज व अनमोल को गिरफ़्तार किया वही दूसरी ओर कस्बा झबरेडा के पीएनबी में पैसा जमा करने आए ग्राम खड़खड़ी दयाला निवासी तेजपाल की जेब काटकर करीब 20हजार रु साफ करने वाले बाबू निवासी तेलियान झबरेडा को मानकपुर बाईपास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया झबरेडा पुलिस ने उक्त अभियुक्तों से मोटरसाइकिल व नगदी भी बरामद की है

 

पुलिसः टीम में शामिल
SI नरेंद्र रावत
SI मनोज रावत
Si संजय पूनिया
का0 जितेंद्र
कां0 राहुल
कां0 भूपेंद्र
का0 नूरहसन

About The Author