Tahelka news

www.tahelkanews.com

सहायक कृषि अधिकारी के पद पर सेवारत विभा सैनी ने यूपी पीसीएस की परीक्षा में लिया तीसरा स्थान बड़े भाई पौड़ी में डीएसपी

Spread the love

सहायक कृषि अधिकारी के पद पर सेवारत कु विभा सैनी ने यूपी पीसीएस की परीक्षा में लिया तीसरा स्थान बड़े भाई पौड़ी में डीएसपी

न्यूज1express

रुड़की:-बड़े गौरव का विषय है कि पंतनगर यूनिवर्सिटी से एमएससी पीएचडी कर रही पौड़ी में सहायक कृषि अधिकारी के पद पर सेवारत कु विभा सैनी ने अपनी अथक मेहनत से यूपी पीसीएस की परीक्षा में तीसरी रैंक सामान्य वर्ग (General Category) में लाकर सफलता प्राप्त की है। कु विभा सैनी का बड़ा भाई विभव सैनी भी पौड़ी में ही डी एस पी के पद पर तैनात है।‌ विभा सैनी का परीक्षा परिणाम आते ही उनके घर व ग्राम में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा ।‌ ग्राम सलेमपुर राजपूताना के निवासी सिंचाई विभाग रुड़की में सेवारत राजकुमार सैनी जी उनकी धर्मपत्नी सुनीता सैनी जी के यहां जो भी परीक्षा परिणाम की खुशखबरी को सुन रहा है वह उन्हें बधाइयां दे रहा है ।‌ दोनों भाई बहन ने अपने माता पिता के मार्गदर्शन में अथक मेहनत से आज जिन ऊंचाइयों को छुआ है वह समाज व रुड़की के लिए गौरव की बात है।

About The Author