सहायक कृषि अधिकारी के पद पर सेवारत कु विभा सैनी ने यूपी पीसीएस की परीक्षा में लिया तीसरा स्थान बड़े भाई पौड़ी में डीएसपी
न्यूज1express
रुड़की:-बड़े गौरव का विषय है कि पंतनगर यूनिवर्सिटी से एमएससी पीएचडी कर रही पौड़ी में सहायक कृषि अधिकारी के पद पर सेवारत कु विभा सैनी ने अपनी अथक मेहनत से यूपी पीसीएस की परीक्षा में तीसरी रैंक सामान्य वर्ग (General Category) में लाकर सफलता प्राप्त की है। कु विभा सैनी का बड़ा भाई विभव सैनी भी पौड़ी में ही डी एस पी के पद पर तैनात है। विभा सैनी का परीक्षा परिणाम आते ही उनके घर व ग्राम में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा । ग्राम सलेमपुर राजपूताना के निवासी सिंचाई विभाग रुड़की में सेवारत राजकुमार सैनी जी उनकी धर्मपत्नी सुनीता सैनी जी के यहां जो भी परीक्षा परिणाम की खुशखबरी को सुन रहा है वह उन्हें बधाइयां दे रहा है । दोनों भाई बहन ने अपने माता पिता के मार्गदर्शन में अथक मेहनत से आज जिन ऊंचाइयों को छुआ है वह समाज व रुड़की के लिए गौरव की बात है।
More Stories
जानी दुश्मन बना प्रेमी.. सगाई से नाराज होकर प्रेमिका पर किया हमला ,खुद को किया आग के हवाले.पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने से पहले पूछताछ करना समझा बेहतर
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
गोमांस सप्लायर को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार वांछित की तलाश जारी..