बंद मकान से मोटर बाइक गायब पीड़ित ने लगाया मकान मालिक पर आरोप पुलिस जांच में जुटी
न्यूज1express
झबरेडा:- एक बंद मकान के दरवाजे पर लगे ताले के बावजूद मकान के अंदर से पड़ोसी की मोटरसाइकिल गायब हो गई है पीड़ित ने मकान स्वामी पर मोटरसाइकिल गायब करने का आरोप लगाया है पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है
जानकारी देते हुए अरविंद कुमार निवासी बेहैड़ेकी सैदाबाद ने बताया कि बीती 16 मई को मेरे भाई की शादी थी इसलिए घर में अधिक मेहमानों की आवाजाही के कारण मैंने अपनी मोटरसाइकिल पड़ोस में रहने वाले गामा के यहां खड़ी कर दी थी जिसे लेकर गामा ने मेरे सामने कमरे का ताला लगा दिया जब शादी संपन्न हुई तो दो-तीन दिन के बाद मैंने अपनी मोटरसाइकिल अपने पड़ोसी गामा से मांगी तो वह कहने लगा कि चाबी खो गयी है बार-बार वह चाबी खो जाने की बात मुझसे कहता रहा पड़ोसी गामा को मैंने नया ताला देने की बात कहकर कमरे का दरवाजा खुलवाया तो कमरे से मोटरसाइकिल गायब थी पीड़ित अरविंद ने पुलिस से तहरीर देकर मोटरसाइकिल दिलाने की मांग की। पीड़ित ने पुलिस पर भी लारे बाजी करने की बात कही तहरीर के आधार पर इकबालपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है जबकि मकान स्वामी गामा का कहना है कि मैं किसी काम को लेकर बाहर चला गया था और मेरी गैरमौजूदगी में अरविंद ने मेरे कमरे के अंदर से भिगोने भी निकाले हैं साथ ही साथ मोटरसाइकिल भी वही लेकर गया है पुलिस चौकी इंचार्ज हक्कम सिंह तोमर का कहना है दोनो पक्षो से पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मोटरसाइकिल की तलाश जारी थी
Jhabreda: – Despite the lock on the door of a closed house, the neighbor’s motorcycle has disappeared from inside the house, the victim has accused the landlord of missing the motorcycle, the police is investigating on the basis of Tahrir
Giving information, Arvind Kumar resident Behideki Saidabad said that my brother’s wedding was on May 16, so due to the movement of more guests in the house, I had parked my motorcycle with Gama living in the neighborhood, with which Gama took the room in front of me. When the marriage was over, after two-three days, I asked for my motorcycle from my neighbor Gama, then he started saying that the key has been lost. He kept telling me again and again about the loss of the key. When the door of the room was opened on the talk of giving, the motorcycle was missing from the room, the victim Arvind, after giving a complaint to the police, demanded to get the motorcycle. The victim also talked about beating the police, Iqbalpur police is investigating on the basis of Tahrir, while the landlord Gama says that I had gone out for some work and my…
More Stories
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मिले कांग्रेस के वरिष्ट नेता.. अहम मुद्दो पर की चर्चा,
हूटर बजाने वाली वीआईपी कार को पुलिस ने लिया कब्जे में… की कानूनी कार्यवाही
रुड़की में होने जा रहे हैं कांग्रेस महासम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन